Categories: कोरबा

चार साल के बच्चे की नाक में अटक गई रिस्ट वॉच की छोटी सी बैटरी, सर्जरी कर डॉक्टरों ने लौटाई सांसें

Share Now

स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में त्वरित उपचार व सफल सर्जरी से बचाई मासूम की जान

माता-पिता की सांस उस वक्त गले में अटक सी गई, जब उनके चार साल के बच्चे की नाक में रिस्ट वॉच की छोटी सी बैटरी चली गई। बच्चे ने खेलते-खेलते वह कर दिया, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगी। पर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की टीम ने सफलतापूर्वक आपरेशन कर उस कठिनाई को दूर किया, बैटरी को बाहर निकाला और तब जाकर उस बच्चे के साथ माता-पिता की जान में जान आई। बच्चा अब खतरे से बाहर और स्वस्थ्य बताया जा रहा है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में चार साल के बच्चे की जान डॉक्टर ने भगवान बन कर बचाई। बच्चे ने खेल खेल में रिस्ट वॉच की छोटी सी सेल अपने हाथ से नाक में घुसा ली। नतीजा काफी दर्दनाक हो गया और उसे सांस लेने में मुश्किल होने लगी। बच्चे की दशा से घबराए माता-पिता उसे लेकर स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे। केस की गंभीरता को देखते हुए यहां ईएनटी सर्जन डॉ हरवंश ने बच्चे की जांच की और पाया कि जो बैटरी बच्चे ने खेल खेल में नाक के अंदर डाला था, वह धीरे धीरे गलना शुरू हो गया था। कुछ दिन और की देरी से वह ज्यादा गल कर शरीर के चला जाता और अंदरूनी अंग को नुकसान पहुंचा सकता था। चिकित्सकों ने सही समय पर उपचार शुरू कर दिया और सर्जरी कर उस बैटरी को बाहर निकाला। इस तरह मासूम का जीवन सुरक्षित किया जा सका। इस मामले में डॉ हरवंश सिंह ने बताया कि उन्होंने एंडोस्कोपी आॅपरेशन की मदद से बच्चे की नाक के भीतर फंसी बैटरी को बाहर निकाला। उसे बाहर निकलने के बाद अब बच्चे की हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।

सतर्क रहें, बच्चों के हाथ न आनें दें ऐसी चीजें: मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ गोपाल कंवर
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ गोपाल कंवर ने बताया कि यह काफी जटिल आॅपरेशन था। पर उसे पूरी संवेदनशीलता और सफलतापूर्वक पूरा करते हुए बच्चे का जीवन सुरक्षित कर लिया गया है। अब बच्चे की हालत में सुधार है और जल्द वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि माता पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के आस-पास ऐसे छोटे छोटे सामान न रखें और न ऐसे किसी समान से खेलने दे। जिसके चलते उनके हाथ में आते ही ऐसी मुश्किल दशा का कारण बन जाएं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शोक संदेश: स्व.श्री हरिशंकर राठौर जी …20 अप्रैल को मां संतोषी निवास में होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम

कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…

12 hours ago

दर्री के चार वार्डों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कल प्रदान करेंगे 99 लाख के विकास कार्यों की सौगात

कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…

13 hours ago

सफ़ाई का तेल लेने पिस्टल लेकर निकले थे, अचानक चल गई गोली, पेट में जा घुसी, मेडिकल कॉलेज रेफर

एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…

14 hours ago

कोरबा में भाजयुमो का ओजस्वी प्रदर्शन, कांग्रेस दफ्तर घेरा, राहुल गांधी का पुतला फूंक कर जताया विरोध

कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…

14 hours ago