श्रीराम के रामनामी भक्त…ये तन ही मंदिर है मेरा, रोम-रोम में विराजे मेरे राम

Share Now

प्रभु के अनन्य भक्त है रामनामी समाज, शहर में सारंगढ़ से आ रहे समाज के भक्तों का आज किया जाएगा सम्मान

कोरबा(theValleygraph.com)। इनका तन-मन और संपूर्ण जीवन श्रीराम को अर्पित-समर्पित है। इनके रोम-रोम में राम और श्वासों में माता सीता बसतीं हैं। राम ही इनकी पहचान हैं और अस्तित्व भी, जिसने उन्हें श्रीराम नाम के समाज का वह ओहदा दिया, जिसे पाना हर किसी के बस में नहीं। प्रभु श्रीराम के अनन्य और अद्वितीय भक्तों का रामनामी समाज शुक्रवार को ऊर्जानगरी कोरबा में सम्मान किया जाएगा।
तन पर श्रीराम का नाम सहेजते आए रामनामी समाज की आबादी अब काफी कम रह गई है। वर्तमान में जांजगीर-चांपा, सारंगढ़, भाठापारा, महासमुंद और रायपुर जिले के लगभग सौ गांवों में बसेरा है और गिनती के ही परिवार बचे हैैं। रामनामी समाज सम्मान समारोह समिति के संयोजक संतोष खरे ने बताया कि रामनामी समाज श्रीराम के अनन्य भक्तों का एक ऐसा समाज है, जिनमें से प्रत्येक के रोम रोम में राम रमे हैं। उनके श्वास में सीता है। इन वाक्यों को अपने जीवन में उन्होंने साक्षात धारण किया है। प्रभु श्रीराम को उन्होंने केवल अपने ह्रदय में ही नहीं, अपितु राम-राम का गोदना बनाकर चेहरे से लेकर पूरे तन पर धारण कर रखा है। वे अपने प्रभु के नाम की माला बनाकर सदैव अपने शरीर में धारण करते हैं। ऐसे रामनामी समाज के रामभक्तों का कोरबा में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। श्री खरे ने बताया कि यह कार्यक्रम शुक्रवार को शाम 5 बजे से पुराना बस स्टैंड, गीतांजली भवन में आयोजित होगा।

जब भी मिलते हैं तो राम-राम कहकर अभिवादन

जीवन में और कुछ नहीं, बस राम नाम ही इनके लिए पर्याप्त है। प्रभु के नाम को इन्होंने रोम-रोम में सुशोभित किया है। वे तो प्रभु के निराकार रूप की भक्ति को ही जीवन का आधार मानते हैं। इसीलिए तन पर राम नाम का गोदना धारण करते हैं। बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि हरि व्यापक सर्वत्र समाना ये संदेश देते हैं कि राम तो रोम-रोम और कण-कण में बसते हैैं। जब आपस में मिलते हैं तो राम-राम कहकर ही अभिवादन करते हैं।

धीरे-धीरे लोप हो रहीं परंपरा सहेजने के प्रयास
राम नाम का गोदना तन पर, यहां तक कि चेहरे पर भी धारण करने की इनकी इस परंपरा का धीरे-धीरे लोप हो रहा है। इस पंथ के प्रमुख प्रतीकों में जैतखांभ या जय स्तंभ, मोर पंख से बना मुकुट, शरीर पर राम-राम का गोदना, राम नाम लिखा कपड़ा और पैरों में घुंघरू धारण करना प्रमुख है। समाज के लोग मांस-मदिरा का सेवन नहीं करते। परंपराओं के संरक्षण का प्रयास समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

18 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

21 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

22 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

22 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

2 days ago