22वीं छग स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन के स्टेट टूर्नामेंट में मेजबान कोरबा के सर्वाधिक 57 खिलाड़ी

Share Now

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में अगले हफ्ते होगा 22वीं छग स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज

अगले माह एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में योनेक्स सनराइज 22वीं छत्तीसगढ़ स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन होगा। अंतिम तिथि तक प्राप्त प्रविष्टियों पर गौर करें तो मेजबान कोरबा से ही सर्वाधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। विभिन्न आयु वर्ग में कोरबा से भाग लेने आवेदन भरने वाले इन खिलाड़ियों की संख्या 57 है, जबकि वे 84 ईवेंट में पार्टिसिपेट करेंगे है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया (बीएआई) के निर्देश पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में आयोजन को लेकर कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की तैयारी जोरों पर है। पावरसिटी कोरबा की मेजबानी में यह प्रतियोगिता नगर निगम कॉलोनी निहारिा स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 7 से 11 फरवरी के बीच आयोजित होगी। बैडमिंटन का स्टेट चैंपियन बनने इस भव्य कोर्ट में प्रदेशभर से शिरकत करने वाले 300 वेटरन्स प्लेयर के बीच जोर-आजमाइश होगी और धुआंधार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस आयोजन का दायित्व कोरबा जिला बैडमिंटन संघ को दिया गया है। बीएआई व छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ से प्राप्त दिशा-निदेर्शों के अनुरूप प्रतियोगिता के सफल और भव्य आयोजन को लेकर कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तैयारी अंतिम चरण पर है। उल्लेखनीय होगा कि नवंबर 2022 में ही कोरबा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण सहयोग से अंडर-15 व बंडर-17 वर्ग के बालक-बालिकाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। बच्चों के बाद कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की पूरी टीम अब वरिष्ठ और अतिवरिष्ठ खिलाड़ियों के मध्य भव्य आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं।

राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए चुने जाएंगे स्टेट के विजेता

प्रतियोगिता में राज्य के समस्त जिलों से सैकड़ों खिलाड़ी व राज्य संघ के आॅफिशियल्स सम्मिलित होंगे। इसके माध्यम से अगले आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 के लिए टीम का चयन किया जाएगा। आयोजन के लिए विभिन्न पृथक-पृथक समितियों का गठन किया गया है, जिसके अनुरूप कार्यविभाजन कर दायित्व प्रदान किए गए हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स समेत विभिन्न ईवेंट्स में अंतरराष्ट्रीय पैमानों में उपलब्ध कोबा के एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के कोर्ट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

128 ईवेंट, 75 वर्ष से अधिक आयु के भी खिलाड़ी

एसोसिएशन के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग अंतर्गत 35 से 40 वर्ष, 40 से 45 वर्ष, 45 से 50 वर्ष, 50 से 55 वर्ष और इसी तरह आखिर में 75 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी कोर्ट में रोमांचक मुकाबला पेश करते नजर आएंगे। कुल 128 ईवेंट में मैच खेले जाएंगे। पांच दिन की इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की नि:शुल्क सुविधा भी प्रदा की जाएगी। प्रतियोगिता अंतर्गत 35 प्लस आयु वर्ग से लेकर 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अतिवरिष्ठ खिलाड़ियों के मध्य रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
———-


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

विष्णु का सुशासन: श्रम विभाग से 10वीं-12वीं समेत 28 मेधावी स्टूडेंट्स को उपहार में दिए जाएंगे दो-दो लाख

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा है कि श्रमिकों के बच्चे भी समाज के…

2 hours ago

कोरबा में 9 मई को 1.18 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन करेंगे वाणिज्य उद्योग मंत्री लखन लाल

टीपी नगर में समाधान शिविर में होंगे शामिल कोरबा। प्रदेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री लखनलाल…

2 hours ago

काला सागर और यूरोप-अफ्रीका की खूबसूरती छोड़ सर्दी की छुट्टियां मनाने कोरबा चले आते हैं ये खूबसूरत परिंदे

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर पेश है DPS NTPC की स्टूडेंट और बाल पक्षी विज्ञानी…

8 hours ago

CG के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा: बस्तर में संकल्प नामक कोई नक्सल ऑपरेशन नहीं चलाया जा रहा Video

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि करेंगुट्टा की पहाड़ पर जो भी…

14 hours ago

देश हर्षित-सेना पर गर्वित : कोरबा में घर-घर दीपक से रौशन कर मनाया गया ऑपरेशन सिंदूर का विजयी जश्न

देश हर्षित-सेना पर गर्वित : कोरबा में घर-घर दीपक से रौशन कर मन ऑपरेशन सिंदूर…

15 hours ago