मंच पर आकर बढ़ता है बच्चों का आत्मविश्वास, निखरती हैं भीतर की प्रतिभाएं: विधायक प्रेमचंद पटेल

Share Now

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल हरदीबाजार में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित, मुख्य अतिथि रहे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर रहे विशिष्ट अतिथि। प्रदान किया बच्चों को मार्गदर्शन।

कोरबा(thevalleygraph.com)। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हरदीबाजार में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, शाला समिति विधायक प्रतिनिधि व्यास राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन राठौर, श्रीमती मीरा कंवर ,जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच निशु राकेश राज की उपस्थिति रहे। बच्चों ने अनेक मनमोहक वेशभूषा व गाने में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि इस तरह से कार्यक्रम वर्ष में एक बार होना चाहिए, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि स्कूल के बच्चों का इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम होने से मन बुद्धि शारीरिक क्षमता बढ़ती है। हमेशा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए इस तरह से कार्यक्रम होना चाहिए।

कार्यक्रम को किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर ने भी संबोधित किया। इस दौरान जगदीश अग्रवाल, रघुराज सिंह उईके, डॉ विजय राठौर, प्रमिला कंवर, विजय जायसवाल, कृष्णा पटेल, पंकज धुर्वा, मन्नु सांई राठौर, आशीष अग्रवाल, पिंटू राठौर, रामेश्वर यादव, नरेंद्र राठौर, पप्पू राठौर, फिरोज खान, श्याम राठौर, हीरालाल अहीर, सुरेंद्र राठौर,बंटी राठौर, लक्ष्मी बंजारे, किशोर यादव, रवि राठौर, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय उपस्थित थे। अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। अच्छे अंक लाने पर विषय शिक्षकों को विधायक प्रेमचंद पटेल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती रमा उमा निधि ने संस्था के संदर्भ में संक्षिप्त विवरण देते हुए उपल्ब्धियां बताई। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं व पालकगण व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago