सुंदर पेंटिंग और प्रभावी शब्दों से बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत हुए विद्यार्थी

Share Now

स्वामी आत्मानंद स्कूल गोपालपुर मे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की जमनीपाली शाखा की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य मे प्रतियोगिता आयोजित

विद्यार्थी जीवन में मिले सबक जीवन के हर क्षण में समाज और व्यक्तित्व में निखार लाने अहम योगदान देते हैं। स्वच्छता भी एक ऐसा ही सबक है, जिसे दिनचर्या में शामिल कर हम अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार कर सकते हैं। बच्चों को यही सीख प्रदान करने का उद्देश्य लेकर स्वामी आत्मानंद विद्यालय गोपालपुर में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ग्रामीण बैंक की जमनीपाली शाखा के तत्वावधान में आयोजित स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

कोरबा(thevalleygraph.com)। स्वामी आत्मानंद विद्यालय गोपालपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की जमनीपाली शाखा की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य मे विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक श्रीमती सुष्मिता सिंह व विद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती सीमा भारद्वाज की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भाग लेकर अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया। स्वच्छता शीर्षक पर प्राथमिक व माध्यमिक स्तर में स्लोगन, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। प्राथमिक स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्वाति, द्वितीय माही, सुनहरी तृतीय स्थान पर रही। निबंध स्पर्धा में प्रथम माही, द्वितीय स्वाति, चित्रकला में प्रथम स्वाति, द्वितीय दान्यता, तृतीय स्थान जानसी व मोहम्मद रहे। भाषण में माही प्रथम, द्वितीय पूर्वी, नैतिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिडिल स्तर पर चित्रकला में जागृति प्रथम, द्वितीय हिमाशी, तृतीय लालिमा रही। निबंध में अंजलि प्रथम, द्वितीय रिया, तृतीय स्थान पर लक्षिता रही। स्लोगन में प्रथम हुमेन्द्र, द्वितीय समीर तृतीय माही रही। शाखा प्रबंधक श्रीमती सुष्मिता सिंह ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया व स्वछता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की सीख दी। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद साहू ने किया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

2 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

3 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago