नन्हें फाइटर श्रीहान, श्रद्धा और दक्षा ने सब जूनियर ताइक्वांडो में छत्तीसगढ़ के लिए जीते 3 नेशनल मेडल

Share Now

रायपुर आईजी डांगी व आयुक्त मिश्रा ने पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला

कोरबा(thevalleygraph.com)। बूढ़ापारा स्थित सरदार बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में चल रही 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 के दूसरे दिन भी पदकों की झड़ी लगी। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के लिए तीन मेडल जीते। इनमें श्रीहान चन्द्र, श्रद्धा व दक्षा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर आईजी रतनलाल डांगी (आईपीएस) व आयुक्त अविनाश मिश्रा (आईएएस) ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यहां चल रहे रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ और खेल व युवा कल्याण विभाग रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन धुआंधार मुकाबले देखने को मिले। देशभर के 28 राज्यों के खिलाड़ी यहां अपने अधिकारियों के साथ ताइक्वांडो के हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने मेडल जीते। इनमें 18 किलोग्राम बालक वर्ग से श्रीहान चन्द्र, 24 किग्लोग्राम बालिका वर्ग से श्रद्धा और 38 किलोग्राम बालिका वर्ग से दक्षा चौधरी ने कांस्य पदक जीतते हुए तृतीय विजेता का खिताब अपने नाम किया और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। आईजी श्री डांगी व आयुक्त श्री मिश्रा ने रिंग में आत्मरक्षा के दांव-पेंच प्रस्तुत कर चैंपियनशिप जीतने की कोशिशें कर रहे सभी खिलाड़ियों और आॅफिशियल्स का उत्साहवर्धन किया। उन्हें अपनी खेल प्रतिभा का पूरे उत्साह और समर्पण के साथ प्रस्तुतिकरण करने प्रोत्साहित किया। ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली से आंध्रप्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों मिजोरम, मणिपुर और आसाम, इधर राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और पश्चिम बंगाल तक सभी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज
शनिवार को मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में क्योरगी से जेन अली अंडर 18 उत्तरप्रदेश गोल्ड, कृष्ण एस लोहरकर महाराष्ट्र सिल्वर, श्रीहान चन्द्रा ब्रांज छत्तीसगढ़, अरहान अहमद ब्रांज दिल्ली, रिदीप बोरा गोल्ड असम, सोहान राय सिल्वर पश्चिम बंगाल, मेघान पवार ब्रांज गुजरात, नमन सिंह खेतवाल ब्रांज उत्तराखंड, एसपी रेगन गोल्ड तमिलनाडू, मानव कश्यप उत्तरप्रदेश सिल्वर, ऋषिकेश कुमार ब्रांज बिहार, सिवांग रमोला गोल्ड उत्तराखंड, अक्षय गोल्ड राजस्थान, तोसिबा सिल्वर मणीपुर, मंदीप राजवंशी ब्रांज असम, अभिराज नायक ब्रांज बिहार, आदित्य श्रीवास्तव गोल्ड बिहार, अक्षय सिल्वर राजस्थान, तेजवीर सिंह ब्रांज हरियाणा, विहान एस गौड़ा ब्रांज कर्नाटक, पुनित गोल्ड, यश ब्रांज दिल्ली, रिहान अहमद सिल्वर असम, प्रत्यांश शेखावत ब्रांज राजस्थान, पूमसे में एल वांगलेन सिन्हा गोल्ड असम, सुपाली चंदा गोल्ड असम, राधिका ऋषिकेश भोसले सिल्वर महाराष्ट्र, शैय धनंजय जाधव सिल्वर महाराष्ट्र, जासूवा लाल ब्रांज मिजोरम, नविका मलिंडा ब्रांज राजस्थान, मैरी ब्रांज मिजोरम, आर्यन मलिंडा ब्रांज राजस्थान और क्योरगी में रिया कायरा गोल्ड उत्तराखंड, त्रिधन्य वोरा सिल्वर असम, के सत्यभामा ब्रांज आंध्रप्रदेश, एस अक्षरा ब्रांज तमिलनाडू, रिया वोरा गोल्ड असम, अश्वनी सिल्वर गुजरात, निधि ब्रांज दिल्ली, दिव्या कैरा ब्रांज उत्तराखंड, प्रियंका प्रकाश गोल्ड महाराष्ट्र, द्विती राकेश सिल्वर गुजरात, अरिना खान ब्रांज असम, श्रद्धा ब्रांज छत्तीसगढ़, हनमोनी गोल्ड असम, तंसिका नागेश सिल्वर महाराष्ट्र, रिसा ब्रांज गुजरात, सेहज ब्रांज हरियाणा, बॉबीस्मिता गोल्ड असम, वर्षा सिल्वर एमपी, दक्षा ब्रांज छत्तीसगढ़, गितिका पांडेय ब्रांज दिल्ली, लंछेनबी अबुजाम गोल्ड मणीपुर, अतिदि मनु सिल्वर केरल, अनुषका तालुकदार ब्रांज असम, खुशी सिन्हा ब्रांज बिहार ने पदक जीते।
—-


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

12 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

15 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

16 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

16 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago