योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में भारतीय महिला रेलवे टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Share Now

विजेता भारतीय रेलवे की महिला टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 2 महिला खिलाड़ी शामिल।

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में दिनांक 9 से 11 अगस्त 2023 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया । भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 02 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया एवम जीतने में अहम भूमिका निभाई।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन महिला खिलाडियों में दीक्षा चौधरी, कनिष्ठ लिपिक के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी कार्यालय, रायपुर में कार्यरत हैं। के प्रीति, कनिष्ठ लिपिक के रूप में वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय कार्यालय रायपुर में कार्यरत हैं।

भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।

भारतीय रेलवे की महिला टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
***********


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

2 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

3 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago