जांजगीर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी बोले- “कलेक्टर बंगले और कलेक्टर ऑफिस को देखकर पुराने दिन याद आते हैं, लगता है यही मेरा घर था”

Share Now

Mahtari Vandana Yojana:– महतारी वंदन योजना में जांजगीर जिला फॉर्म भराने में प्रथम स्थान पर, कलेक्टर छिकारा की ओपी चौधरी ने की तारीफ

जांजगीर-चांपा(theValleygraph.com)। भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के फॉर्म भराने में जांजगीर–चांपा जिला अव्वल नंबर पर हैं। आज जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर दौरे में इसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर अविनाश छिकारा की जमकर तारीफ की। ज्ञातव्य है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज जाजल्व्य देव महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां श्रमिक केंटीन का भी उदघाटन किया।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी शनिवार को जाजल्व्य देव महोत्सव में शामिल होने जांजगीर पहुंचे थे। वे आईएएस की सर्विस के दौरान जाजंगीर जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर भी रहें हैं। अब मंत्री बन कर अब उनके पास जांजगीर जिले के प्रभारी मंत्री का भी प्रभार है। आज जांजगीर जिले में पहुंचने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जाजल्व्य देव महोत्सव में अपने संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि जांजगीर से उनका दिल का रिश्ता स्थापित हो गया है। वे जब यहां जिला पंचायत सीईओ थे तब जिला पंचायत में मेरे द्वारा लगाए गए पौधे अब पेड़ का रूप ले चुके हैं। उन्हें देख कर खुशी होती है। कलेक्टर बंगले और कलेक्टर ऑफिस को देखकर पुराने दिन याद आते हैं,लगता है यही मेरा घर था। अब समय आ गया है कि जांजगीर का वृस्तित रूप से वृहद विकास किया जाए। हम बिना किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए जांजगीर का विकास करेंगे। रायपुर में कलेक्टर रहने के दौरान मैंने वहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लायब्रेरी बनाई थी। अब पूरे प्रदेश में कुल 120 लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। जिसमें जांजगीर जिले में भी लाइब्रेरी स्थापित होगी। अधोसरंचना विकास के अलावा किसानों के लिए व शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जायेगा। जांजगीर के विकास के लिए मैंने बहुत कुछ सोच रखा है।

ओपी चौधरी ने कहा कि जिले का चहुंमुखी विकास विष्णुदेव साय जी के राजनैतिक नेतृत्व में और युवा कलेक्टर आकाश छिकारा जी के प्रशासनिक नेतृत्व में बहुत तेजी से होगा। ओपी ने कहा कि चार हफ्तों की हमारी सरकार है और फिर भी हमने पूरी ताकत से काम शुरू कर दिया है। महतारी वंदन योजना के लिए हमने बजट का प्रावधान किया है। सबसे खास बात यह कि इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भरवाने में जांजगीर जिला पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर है। केवल जांजगीर जिले में ही 1 लाख 20 हजार ऑनलाइन आवेदन भरे गए है। जिसके लिया कलेक्टर आकाश छिकारा बधाई के पात्र है।

ओपी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी आज पांच लाख करोड़ है। मैने वित्त मंत्री बनते ही लक्ष्य बनाया है कि अगले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ की जीडीपी दस लाख करोड़ किया जाए। जिसके लिए कई लोगों ने मुझे सलाह देते हुए कहा था कि इतनी कम समय सीमा में यह संभव नहीं है,इसे कम से कम 8 से 9 साल रखा जाना चाहिए। पर मुझे छतीसगढ़ियो के पुरुषार्थ और मेहनत पर भरोसा हैं। सभी के साथ मिलकर दुगुनी जीडीपी का लक्ष्य हम पांच सालों में ही हासिल कर लेंगे।

ओपी की चुटकी…कश्यप जी पहले हमारी तरफ थे, पर अब अपोजिट हो गए

मंच पर जांजगीर-चांपा विधानसभा के कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप भी मौजूद थे। ओपी से पहले उनका भी उदबोधन हुआ। ओपी ने कहा कि व्यास कश्यप जी पहले हमारी तरफ थे, पर अब अपोजिट तरफ हो गए है। पर फिर भी उनकी बोली भाषा हमारे जैसे ही हैं। वे राम मंदिर, हनुमान जी जैसी बातें बोल रहे हैं। जो सुनकर अच्छा लगा। खैर कोई बात नहीं यदि वे विपक्ष में चले गए है तब भी हम जांजगीर का विकास बिना राजनीति के सभी के साथ मिलकर करेंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

9 minutes ago

  केबीएल सीजन-2 अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे बैडमिंटन के मैराथन…

2 days ago

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं, जब मां आहत होती है तो घायल भगवान होते हैं, माता-पिता की सेवा सौभाग्य की बात होती है : पं.विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…

2 days ago