Power City के डॉक्टर्स की जोड़ी ने मिश्रित युगल में जीता बैडमिंटन के स्टेट चैंपियन का खिताब


योनेक्स सनराइज 22वीं छग राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेजबान कोरबा का दबदबा, डॉ संजय अग्रवाल व डॉ मंजुला साहू ने जीती मिक्स डबल चैंपियनशिप।

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में चल रहे योनेक्स सनराइज 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेजबान कोरबा का दबदबा कायम है। सेमीफाइनल में धुआंधार मुकाबला पेश कर जीत दर्ज करने वाले कोरबा के अनेक खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बना ली है। सिंगल्स समेत विभिन्न ईवेंट की अंतिम व फाइनल भिड़ंत रविवार को होगा। कई ईवेंट में फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ विनर्स का भी फैसला हो गया। सबसे रोचक मुकाबला 50 प्लस के मिक्स डबल्स ईवेंट में देखने को मिला, जिसमें मेजबान कोरबा का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ संजय अग्रवाल व डॉ मंजुला साहू की जोड़ी और कोरबा के ही भूषण उरांव व डॉ ज्योति श्रीवास्तव के बीच बैडमिंटन कोर्ट में जमकर जोर-आजमाइश हुई। आखिरकर कड़ी टक्कर देते हुए डॉ संजय अग्रवाल व डॉ मंजुला साहू की जोड़ी ने मैच के साथ इस ईवेंट में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।

कोरबा(theValleygraph.com)। शनिवार की शाम तक सामने आए योनेक्स सनराइज 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के स्टेट चैंपियंस की बात करें, तो 45 प्लस पुरुष डबल्स में दीपक जायसवाल व शशिकांत शर्मा (रायपुर व बिलासपुर) की जोड़ी, 35 प्लस महिला डबल्स में भावना देशमुख व जुवेना अग्नेश गोम्स (कोरबा व दुर्ग) शामिल हैं। इसके अलावा इस प्रतियोगिता के बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर चुके खिलाड़ियों में पुरुष डबल्स 35 प्लस से आशीष अग्रवाल व बृजकिशोर यादव की जोड़ी कोरबा, पुरुष डबल्स 35 प्लस मनीष गुप्ता व सुधीर सोवानी (कोरबा व रायपुर), पुरुष डबल्स 45 प्लस दीपक जायसवाल व शशिकांत शर्मा (रायपुर व बिलासपुर), पुरुष डबल्स 45 प्लस में घनश्याम सोनी व रवींद्र सिंह गुरुदत्त (महासमुंद), पुरुष डबल्स 50 प्लस अल्हान अजीत जीलकर व दलजीत सिंह भाटिया (कोरबा), महिला सिंगल्स 45 प्लस में अजीत कुमारी कुजूर (रायपुर), पुरुष डबल्स 50 प्लस मनीष कुमार व संजय अग्रवाल (कोरबा), महिला सिंगल्स 45 प्लस रश्मि देशलहरे(रायपुर), पुरुष सिंगल 35 प्लस मनीष गुप्ता, मिथिलेश सिंह, पुरुष सिंगल्स 45 प्लस एन ईश्वर राव, पुरुष सिंगल्स 50 प्लस भूषण उरांव, डॉ संजय अग्रवाल, पुरुष सिंगल्स 60 प्लस शिवकुमार देवांगन, ललित कुमार देवांगन, पुरुष सिंगल्स 65 प्लस साइमन विलियम शामिल हैं।

इसके अलावा महिला सिंगल 35 प्लस राउंड रॉबिन लीग का तीसरा मुकाबला जीतने वालों में भावना देशमुख कोरबा, महिला सिंगल 40 प्लस में कोरबा की मनीषी सिंह, महिला सिंगल 70 प्लस में आरआर-2 एसपी रेगे कोरबा शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक शाम साढ़े चार बजे के बाद भी करीब 12 मैच का आयोजन शेष था, जिसके बाद अपडेट लिस्ट में अन्य आयु वर्ग और ईवेंट के फाइनलिस्ट के नाम स्पष्ट हो सकेंगे।


स्टेट अंपायर के लिए अपीयर होने बैडमिंटन की क्लास, थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा भी
एक ओर जहां अंतरराष्ट्रीय पैमानों को पूरा करते एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य डबल कोर्ट में मास्टर्स की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबले हो रहे, दूसरी ओर स्पर्धाओं में अंपायर की भूमिका निभाने वालों की भी रोचक क्लास चल रही है। स्टेट अंपायर के लिए एपीयर होने दस अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें राजनांदगांव से मनीष पांडेय, कोरबा के रामायण जायसवाल, बस्तर से अक्षत चंद्रा, कवर्धा से चेतना देवलिया, बिलासपुर से आदित्य भट्टाचार्य, दुर्ग से लोकेश कुमार गजेंद्र, दुर्ग की उज्मा बेग, बलौदाबाजार से बलराम साहू, कोरबा से ही अनुराग डे व रायपुर से सुमित इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। चीफ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य उन्हें यह प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, जिसमें उन्हें मुख्य रूप से लॉ आॅफ बैडमिंटन, इंस्ट्रक्शन टू टेक्निकल आॅफिशियल्स (आईटीटीओ) व जनरल कॉम्पिटिशन रूल्स (जीसीआर) की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। कुल पांच दिन के कार्यक्रम में उन्हें तीन दिन ट्रेनिंग के बाद रिटर्न और प्रैक्टिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा। यह प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी, जहां से उनके परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

खिलाड़ियों की फिक्र, CMHO के निर्देश पर तैनात रहती है स्वास्थ्य विभाग की टीम
बैडमिंटन काफी उत्साह और रोमांच के साथ क्षमता प्रदर्शन का खेल है। ऐसे में मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने या अन्य समस्याओं के अचानक निर्मित होने का भी अंदेशा हो सकता है। खासकर वेटरन्स खिलाड़ियों की सेहत को दृष्टिगत रखते हुए एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था भी की गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केशरी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सुबह से लेकर रात तक लगातार तैनात रहती है, ताकि उपचार की त्वरित जुगत की जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *