भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला संघ कोरबा, कार्यालय बरपाली (सरगबुंदिया) के अध्यक्ष तारा सिंह कंवर व कोषाध्यक्ष मनीराम हलवाई ने किसानों की कठिनाई से अवगत कराते हुए कलेक्टर को लिखा पत्र।
समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर किसानों को जिला सहकारी बैंक से होने वाली भुगतान की राशि प्राप्त करने परेशानी हो रही है। भुगतान की रकम में लिमिट होने से यह दिक्कत हो रही है, जिससे एक बार में बैंक से केवल 5 से 10 हजार रुपये का भुगतान हो पा रहा है। समस्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि की सीमा 50 हजार रूपये तक बढ़ा दी जाए।
कोरबा(thevalleygraph.com)। इस विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला सहकारी बैंकों में किसानों को भुगतान किए जाने वाली राशि की सीमा बढ़ाने भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला संघ कोरबा, कार्यालय बरपाली (सरगबुंदिया) ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष तारा सिंह कंवर व कोषाध्यक्ष मनीलाल हलवाई ने बताया कि किसानों को समर्थन मूल्य पर शासन को बिक्री किए गए धान की राशि प्राप्त करने में कठिनाईयों से जूझना पड़ रहा है। इनके निराकरण का आग्रह करते हुए किसान संघ द्वारा पूर्व में 3 जनवरी को भी ज्ञापन दिया गया था। पर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। जिला सहकारी बैंक कोरबा में किसानों को एक बार में 5 या 10 हजार रूपये भुगतान किया जा रहा है, फलस्वरूप किसानों को निर्धारित दिवस में बार-बार बैंक आना पड़ रहा है। पुनः इस पत्र के माध्यम से किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि की सीमा 50 हजार रूपये तक बढ़ाए जाने के आवश्यक कदम उठाने की मांग रखी गई है।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…