शहडोल में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई का कार्य के चलते 34 ट्रेनें रद्द, एक बीच में समाप्त होगी और दो परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Share Now

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने इस कार्य के लिए विभिन्न दिनों में कुल 34 यात्री ट्रेनों को पटरी से बाहर करते हुए रद्द कर दिया है। इसके अलावा दो यात्री ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और एक यात्री ट्रेन रास्ते में ही समाप्त होकर चलाई जाएगी।

रद्द होने वाली गाडियां:-

1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 26 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 12 मार्च 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 28 फरवरी, 01, 04, 06 व 08 मार्च 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15) दिनांक 29 फरवरी 04 व 07 मार्च 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16) दिनांक 01, 05 व 08 मार्च 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 04 व 11 मार्च 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20) दिनांक 03 व 10 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23) दिनांक 28 फरवरी व 06 मार्च 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24) दिनांक 29 फरवरी व 07 मार्च 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25) दिनांक 02 व 09 मार्च 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26) दिनांक 05 व 12 मार्च 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
28) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक चँदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
29) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर -शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
30) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
31) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
32) दिनांक 29 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
33) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
34) दिनांक 29 फरवरी, 02, 05, 07 व 09 मार्च 2024 को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

रास्ते में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां-

1, 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08750 अम्बिकापुरझ्रशहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा अनुपपुर -शहडोल के मध्य रद्द रहेगी े इसी प्रकार दिनाँक 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोलझ्रअनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी े

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां –

1) दिनांक 27 फरवरी 2024 से 08 फरवरी 2024 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी -जबलपुर -नैनपुर -बालाघाट के रास्ते चलेगी े
2) दिनांक 28 फरवरी 2024 से 09 मार्च 2024 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट -नैनपुर -जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी े


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

6 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

9 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

9 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

10 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago