सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया।
बिलासपुर(thevalleygraph.com)। काशीपुरा उत्तराखंड में आयोजित सींनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी जे. रामालक्ष्मी ने 57 किलोग्राम वर्गसमुह में 480 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण तथा सन्तोषी मांझी 63 किलोग्राम वर्गसमुह में 460 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक को अपने नाम किया। वहीं 105 किलोग्राम वर्ग समूह में हरिओम ने 950 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर का नाम रौशन किया। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि इन खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…
महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…
DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…