सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया।
बिलासपुर(thevalleygraph.com)। काशीपुरा उत्तराखंड में आयोजित सींनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी जे. रामालक्ष्मी ने 57 किलोग्राम वर्गसमुह में 480 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण तथा सन्तोषी मांझी 63 किलोग्राम वर्गसमुह में 460 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक को अपने नाम किया। वहीं 105 किलोग्राम वर्ग समूह में हरिओम ने 950 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर का नाम रौशन किया। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि इन खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
"मड़वारानी स्टेशन में बुधवार 11 दिसम्बर 2024 को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों…
पुलिस विभाग की ओर से एडवाइजरी एवं प्रतिबंधित सामग्री की सूची जारी कोरबा(thevalleygraph.com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव…
पुलिस की चेतावनी - बदमाशों सुधर जाओ लूटपाट और मारपीट के मामलों में नामजद 9…
बाल गायिका आरू साहू से सुरेश पटेल की खास बातचीत रायगढ़(Suresh Patel)। लक्ष्मी पूजन समारोह…
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान करने वाली खबर आई है। Amir Khan की सुपर…
Video:- सोशल मीडिया पर अवैध पोर्नोग्राफी कंटेंट एवं मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट में शामिल होने का…