Hindi फाउंडेशन कोर्स के एक सवाल पर गौर करें…”किसी हादसे की तहकीकात में उसकी जांच रिपोर्ट कैसी होगी”…ज़रा लिखकर बताएं

Share Now

कॉलेजों में इम्तिेहान का दौर फिर से चल पड़ा है, बीएएसी अंतिम वर्ष के फाउंडेशन कोर्स हिंदी भाषा में पूछा गया रोचक सवाल.

शुक्रवार को वह शुभ घड़ी आ गई, जब कॉलेजों में इम्तिेहान का दौर फिर से चल पड़ा है। पहला पर्चा हिंदी विषय पर भरा गया और परीक्षा के लिए उत्साहित होकर कॉलेजों में पहुंचे विद्यार्थियों से पूछे गए सवाल भी काफी रोचक रहे। बीएससी अंतिम वर्ष के फाउंडेशन कोर्स के प्रश्नपत्र के एक सवाल पर गौर करें, तो काफी रुचिकर लगेगा। पेपर के पांचवे प्रश्न में पूछा गया था कि प्रतिवेदन यानि रिपोर्ट का अर्थ क्या है और साथ में किसी दुर्घटना की जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए एक प्रारूप यानी नमूना लिखिए।

कोरबा(thevalleygraph.com)। तीन पालियों में शुक्रवार से शुरू हुई कॉलेजों की मुख्य परीक्षाओं में इस वर्ष करीब 18 हजार छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहला पर्चा हिंदी भाषा में भरा गया, जिसमें पूछे गए रोचक सवालों को देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। कमला नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि पहला पर्चा आगाज होता है और अगर शुभारंभ में सबकुछ शुभ-शुभ हो तो अंजाम भी अच्छे होने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में पहले पेपर पर बड़े दिनों बाद काफी रोनक नजर आई। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे देखते हुए हर संभव व्यवस्था व सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पीने का शीतल व शुद्ध जल, लाइट, पर्याप्त बैठक व्यवस्था और गर्मी से बचने पंखे की व्यवस्था रखी गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा व मदद के लिए हेल्पडेस्क के माध्यम से सहायक प्राध्यापक और कर्मी जुटे हुए हैं। इस दौरान बीएससी अंतिम वर्ष के फाउंडेशन कोर्स हिंदी भाषा के प्रश्नपत्र में यह रोचक सवाल पूछा गया था, जो सात अंक का था। इसके अलावा प्रश्नपत्र में संस्कृति, सामाजिक जीवन में निमंत्रण पत्रों के महत्व, वैश्विक परिदृश्य में संस्कृतियों का एक-दूसरे को प्रभावित करना और योग की शक्ति जैसे मुद्दों पर भी अनेक रोचक सवाल शामिल रहे। शासकीय व निजी समेत जिले के 25 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

1 day ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago