मुझे केवल 3 साल दीजिए फिर मेरा रिपोर्ट कार्ड देखिए, मेरा घर, मेरा परिवार मेरी जनता है : डॉ सरोज पांडेय

Share Now

CA एवं टैक्सबार एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुई भाजपा की लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय।

कोरबा। शनिवार को कोरबा जिला अंतर्गत सीए एवं टैक्सबार एसोसिएशन की बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय शामिल हुई। इस दौरान एशोसिएशन ने अपनी प्रमुख समस्याओं से सुश्री पांडेय को अवगत कराया, जिसपर उन्होंने जल्द निराकरण की बात कहीं। राष्ट्रीय नेता के साथ सीधे संवाद कर एसोशिएशन के सदस्य काफी उत्साहित नजर आ रहे थे औऱ उन्होंने अपने कुछ विचार भी उनके समक्ष रखे।

डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि विपक्ष बार-बार मुझे बाहरी प्रत्याशी कह रही है। पर मैं पूछना चाहूंगी कि आपकी वर्तमान सांसद कहां की निवासी है। उन्होंने कहा कि अब मेरा निवास कोरबा हो है और मैं हमेशा के लिए आपके सुख और दुख दोनों में साथी हूं।

सुश्री पांडेय ने कहा कि मैंने ऊर्जा नगरी को घूम कर देखा, जितनी अपार यहां संभावनाएं हैं, उतना इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। खराब सड़के एवं प्रदूषण ने इस क्षेत्र का दूसरा ही पहचान बना दिया है। हम यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का उपयोग करके एक सुंदर शहर और क्षेत्र बनाने के लिए काम करेंगे। यहां बेहतर शिक्षा, चौड़ी सड़क एवं सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, रेलवे, एयर कनेक्टिविटी हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को संवारने के लिए आप सब का सहयोग चाहिए, आप सभी कोरबा जिले की दिशा तय करने वाले लोग हैं। मुझे केवल 3 साल दीजिए फिर मेरा रिपोर्ट कार्ड देखिए। उन्होंने कहा कि मेरा घर, मेरा परिवार मेरी जनता है, जिनके लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं। एक बार विकास के लिए हमें मौका दीजिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, सीए राजेन्द्र अग्रवाल, सीए आशीष खेतान एवं सीए लोकनाथ पटेल, दीपक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, रंजीत सिंहा, रफीक मेमन सहित एसोशिएशन के सदस्यगण उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

डबल इंजन की सरकार में नया डबल रेललाइन प्रोजेक्ट मंजूर, जांजगीर-रायगढ़ समेत 8 जिलों को फायदा

278 किलोमीटर की होगी नई डबल रेललाइन परियोजना छत्तीसगढ़ में खरसिया से परमालकसा स्टेशन तक…

7 hours ago

विवाह समारोह से लौटते समय सड़क हादसा, दो शिक्षकों की मौत, दो अन्य घायल अस्पताल दाखिल

विवाह समारोह से लौट रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा…

8 hours ago

निगम क्षेत्र में सुशासन तिहार मनाएगी सरकार, इन पर होगा लोगों की अरज का एक माह में समाधान का दारोमदार

नगर पालिक निगम कोरबा में शासन के निर्देश पर सुशासन तिहार मनाया जाएगा। आम जन…

10 hours ago