किसे अपना नेता चुनना है, यह तो अंदर की बात है, पर रंग राजनीति नहीं जानते, पड़ोसियों की मुंडेर पर लहराते दो अलग झंडों ने तो पहले ही खेल ली है अपनी घुरेड़ी

Share Now

रंगों के त्योहार होली की झलक पेश कर रहे शहर के घरों में लगे कांग्रेस-भाजपा के झंडों की कतार।

किसे अपना नेता चुनना है, यह तो अंदर की बात है। पर होली है तो रंगों की बात भी करनी ही होगी। गौर करें कि आजाद हिंदुस्तान की बुनियाद बना कांग्रेस हो या आज के भारत का आगाज करने वाली भाजपा, दोनों पार्टियों के झंडे बड़े खूबसूरत रंगों से लबरेज हैं। घुरेड़ी पर रंग-गुलाल से पहले मौजूदा चुनावी लहर में गली-मोहल्लों, गांव के चौबारों, सड़क और गलियारों से लेकर कॉलोनी और बस्तियों में लहराते ये झंडे होली के मौसम में राजनीतिक रंग भरकर एक नई छटा पेश कर रहे हैं। एक नजरिए से देखें तो पड़ोस में रहने वालों भले ही अपनी-अपनी पार्टी अलग रखी हो और उनके छत पर लहराते झंडे भी अलग-अलग हों, पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की थ्योरी से इतर अपने रंगों के बहाने उन झंडों ने तो अपनी होली खेल ली है, …क्योंकि भइया रंग तो राजनीति नहीं जानते।

कोरबा(thevalleygraph.com)। जब कभी चुनावी सीजन आता है, तो माहौल कैसा होता है, इसे बयां करना काफी उत्साहजनक अनुभूति देता है। आम हो या खास शख्सीयतें, लगभग सभी के लिए यह अपने आप में काफी रोचक और मस्ती से भरा है। भले ही हाथ उनके हाथों, गाड़ियों और छत की मुंडेर पर झंडे अलग-अलग हों, पर हर कोई खुद को इस चुनावी रंग में रंगने को उत्साहित देखा जा सकता है। महज तीन माह के अंतराल में एक बार फिर वही महौल हर किसी के सिर चढ़ चुका है। कइयों के लिए तीन माह की नौकरी की जुगत भी हो गई है तो पांच साल के कामकाज का ओहदा हासिल करने प्रमुख प्रतिस्पर्धी जी-जान से मैदान में डटे हुए हैं। कुर्सी हो या न हो, वैसे तो उनकी राजनीतिक क्लास ही कुछ ऐसी है कि दौड़-भाग बारह महीने, सातों दिन लगी रहती है पर यह वक्त इम्तिहान का है। हर पांच साल में लिए जाने वाले इस इम्तिहान में परीक्षार्थी की भूमिका प्रत्याशी निभा रहे हैं और परीक्षण का मेरिट अंक देने का जिम्मा जनता का है। ऐसे में यह जरुरी हो जाता है कि झंडों की तरह होली के रंग में रंगकर केवल प्रतिस्पर्धा पेश हो और इम्तिहान का दौर गुजर जाने के बाद सबसे अगली कतार और सबसे पीछे बैठे बैक बेंचर एक बार फिर से धरातल पर साथ नजर आएं।

उधर चाय-समोसे के ठेलों पर रोज बैठ रही संसद
चुनावी सीजन में अखबारों से लेकर सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में वायरल सुर्खियां हर किसी को आकर्षित करते हैं। रोज नए राजनीतिक चुटकुले, बयांबाजी की चर्चाएं भी खूब होती हैं। इन दिनों यहां भी एक ओर कोरबा लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत सरगर्म है तो उधर गर्मी में गर्मागरम चाय की चुस्कियों के साथ ठेलों पर हर दो घंटे में महफिलों के बहाने मानों संसद सज जाती है। लोग अपनी-अपनी पार्टी का झंडा लेकर अपने दोस्तों को ही प्रतिपक्ष में खड़ा कर देते हैं। बयानों की प्रतिस्पर्धा में उतरे पॉलिटीशियन के शब्दों पर जुबानी रार छिड़ जाती है। इस बहस में शामिल होने वाले तो जोश में रहते ही हैं, उन्हें चुपचाप सुनने वाले भी आनंद उठाते देखे जाते हैं।

 


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

52 minutes ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

4 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

4 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

5 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

20 hours ago