48 घंटे नॉन स्टॉप ड्यूटी कर संभाली कानून-व्यवस्था की कमान, फिर पुलिस होली पर खूब उड़ाया रंग-गुलाल, आला अफसर भी फाग में झूमे और जमकर मचाया धमाल

Share Now

देखिए वीडियो…

होली जहां मौज-मस्ती, सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश देता है, कुछ लोग अपनी बदमाशियों से लोगों की खुशियों में अशांति की मिलावट करने से बाज नहीं आते। ऐसे ही गैर जिम्मेदार लोगों पर पैनी निगाह रखते हुए पुलिस होली के एक दिन पहले ही अलर्ट पर रही और 48 घंटे नॉन स्टॉप ड्यूटी पर डटी रही। कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद मंगलवार को पुलिस होली की धूम मची। इस दौरान भी पूरे जोश के साथ थाने-चौकियों में रंग-गुलाल उड़े। एक-दूसरे को बधाइयों का दौर चला। ढोल-नगाड़े बजे और फाग के कर्णप्रिय शोर में पुलिस के अफसर-जवानों ने भी जमकर धमाल मचाया। उत्सव की अगुआई करते हुए बिलासपुर के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह (IPS) ने भी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और अपने संदेश में कहा कि इसी तरह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए वर्दी के सम्मान के लिए लगन और मेहनत से तत्पर रहें।

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर जिला पुलिस के अफसर-कर्मियों ने 24 मार्च को होली पर्व पर कानून-व्यवस्था दुरस्त रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी ड्यूटी लगन और मेहनत से शांतिपूर्वक पूर्ण की। होली के दूसरे दिन मंगलवार 26 मार्च को पुलिस ऑफिसर्स मेस पुलिस लाइन व समस्त थाना चौकी में पुलिस होली हर्षाेल्लास से मनाया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार को होली की शुभकामनाएं दी। अधिकारियों एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा की गई। इस दौरान उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर, श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर, अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर, नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर, सुश्री पूजा कुमार (IPS) नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, उमेश प्रसाद गुप्ता अधीक्षक सिविल लाइन, निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा, सिद्धार्थ बघेल नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू, उदयन बेहार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, डीआर टंडन उप पुलिस अधीक्षक अजाक, सुश्री अनीता प्रभा मिंज उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW), अजय कुमार आईपीएस प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा सहित शहर के थाना चौकी प्रभारी एवं अन्य अराजपत्रित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago