कोरबा(thevalleygraph.com)। युवा अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव चुने गए हैं। वर्ष 2024 से 2026 के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में सचिव पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। मतदान के नतीजों में विजेता रहे नूतन सिंह ठाकुर को 287 मत प्राप्त हुए। सुनील यादव 264 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। रघुनंदन सिंह ठाकुर ने 139 और प्रशांत कुमार को 21 मत प्राप्त हुए। मतगणना में 5 मत अवैध करार दिए गए। इस प्रकार ताजा नतीजों में विजयी उम्मीदवार रहे नूतन सिंह ठाकुर ने जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के नवनिर्वाचित सचिव की जिम्मेदारी हासिल की है।
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए रविवार को हुए मतदान के नतीजे में संघ के उपाध्यक्ष के पद पर शिव कंवर (महिला) और अनीश सक्सेना ने जीत हासिल की है। सहसचिव के पद पर अधिवक्ता राजू कुमार देवांगन निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को मतगणना का कार्य जारी है, जिसमें उपाध्यक्ष, सहसचिव व सांस्कृतिक एवं क्री्रड़ा सचिव के अलावा कार्यकारिणी के छह सदस्य चुने लिए गए हैं। सांस्कृतिक एवं क्रिड़ा सचिव के पद लक्ष्मण पटेल निर्वाचित किए गए हैं। वाट्सएप पर वायरल हुए परिणाम पर गौर करें तो नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में 521 वोट हासिल कर अधिवक्ता छतराम साहू, 507 वोट लेकर ज्योति वर्मा, 390 वोट पाने वाले खेमलाल किशोर, 390 वोट पर रीता पुलस्त, 390 वोटों से ही रामेश्वर सिंह कंवर और 390 वोट हासिल करने वाले रोमेश सिंह ठाकुर को भी कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। इन नतीजों के सामने आने पर अधिवक्ता संजय शाह ने विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। हालांकि इसे फिलहाल इन्हें अधिकृत परिणाम घोषित होने की पुष्टि नहीं की गई है। इसके बाद अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।
पूर्व के कार्यकाल में किए उल्लेखनीय कार्यों से नूतन को मिला भरपूर समर्थन
कोरबा अधिवक्ता संघ का चुनाव फतह कर सचिव चुने गए अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर अपने उल्लेखनीय कार्यों के बूते विजयी हुए। उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल के दौरान संघ और अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण पहल की। अधिवक्ताओं के लिए बीमा योजना लागू कराने, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, प्रतिभा सम्मान समारोह और सुरक्षा के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने जैसे कई प्रभावी कदम उठाए। सुविधाओं में वृद्धि करते हुए अधिवक्ता भवन में टाइपिंग, फोटोकॉपी, ई-स्टांप सेंटर और कैंटीन शुरु कराले के साथ ही अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू कराने के लिए विशाल रैली और प्रदर्शन का आयोजन किया। अधिवक्ताओं और उनके परिवारों के लिए खेल महोत्सव और पारिवारिक मिलन समारोह भी आयोजित किए गए। इन उपलब्धियों के आधार पर नूतन सिंह ठाकुर को अधिवक्ता साथियों से भरपूर समर्थन मिला और वे सचिव पद पर पुनः काबिज हुए।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…