कोरबा(thevalleygraph.com)। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति दीवान ने चुनाव की महत्ता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्यों के संबंध में अपनी बातें रखते हुए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हमारे महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और उन्होंने मतदान से संबंधित क्विज स्पर्धा के सवालों का उत्साहपूर्वक जवाब दिया। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रश्न पूछे गए। करीब 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम में निर्णायकगण की भूमिका में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, श्रीमती भारती कुलदीप, वेदव्रत उपाध्याय ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर घनश्याम शाह, द्वितीय स्थान रेखा प्रधान एवं प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम के अंत में श्री मिश्रा ने मतदाता शपथ पत्र का वाचन किया। तत्पश्चात कैंपस एम्बेसडर सुश्री गीता ने निर्णायक गणों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
कोरबा। लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की…
उद्योग मंत्री ने दी चार वार्डो में 1 करोड़ 4 लाख के विकास कार्यों की…
पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…