New Education Policy
कोरबा(theValleygraph.com)। आगामी सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान अनुसार पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी है। इसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से जारी किए गए स्नातक स्तर के करिकुलम व क्रेडिट फ्रेमवर्क के आधार पर सेमेस्टरवार क्रेडिट आधारित कोर्स करिकुलम तैयार किया जाना है। इस कार्य को पूर्ण करने विषयावार समिति गठित की गई है, जिसमें कोरबा जिले के प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों समेत पांच विषय विशेषज्ञों को भी शामिल करते हुए जिम्मेदारियां दी गई है। इनमें अर्थशास्त्र के संयोजक का दायित्व कटघोरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएम जोशी को सौंपा गया है। सदस्य की भूमिका में कटघोरा कॉलेज के ही समाजशास्त्र सहायक प्राध्यापक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, ईविपीजी कॉलेज की मनोविज्ञान सहायक प्राध्यापक डॉ अवंतिका कौशिल, वनस्पतिशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला व करतला कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ संजय यादव शामिल हैं।
एनईपी के लिए है कोरबा जिले से अर्थशास्त्र, राजनीति,मनोविज्ञान और वनस्पति विज्ञान में विषय निर्धारण के लिए समिति में शामिल किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के 15 मार्च के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किया गया है। इसे देखते हुए आगामी सत्र के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से जारी किए गए स्नातक स्तर के करिकुलम व क्रेडिट फ्रेमवर्क के आधार पर सेमेस्टरवार क्रेडिट आधारित कोर्स करिकुलम तैयार करने के लिए विषयावार समिति गठित की गई है। इस समिति को एनईपी के तहत तैयार किए गए कोर्स करिकुलम की हार्ड व साफ्ट कॉपी 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से समन्वय शाखा में उपलब्ध कराना होगा। उच्च शिक्षा संचालनालय की आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा के निर्देश में बताया गया है कि इस संबंध में सहायक प्राध्यापक, वनस्पतिशास्त्र डॉ. डीके श्रीवास्तव से समन्वय स्थापित कर कार्य का निष्पादन करने कहा गया है। इन समितियों में कला संकाय (सामाजिक विज्ञान व साहित्य) समिति अंतर्गत अर्थशास्त्र में संयोजक शासकीय डॉ एमएम जोशी शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा, समाजशास्त्र में सदस्य डॉ अरुण कुमार सिन्हा, कटघोरा
राजनीति विज्ञान में सदस्य डॉ संजय यादव करतला, मनोविज्ञान में ईविपीजी कॉलेज से सदस्य डॉ अवंतिका कौशिल और वनस्पतिशास्त्र में शासकीय ईविपीजी कॉलेज से सदस्य डॉ संदीप शुक्ला शामिल किए गए हैं।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…