SECR रायपुर के CTI एएल राव समेत एक्सप्रेस में ड्यूटी पर रही रेलवे की टीम ने तत्काल शुरू की मदद की कवायद। अहमदाबाद एक्सप्रेस की घटना।
रायपुर(thevalleygraph.com)। अहमदाबाद एक्सप्रेस में स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन, यानी बुधवार को चलती ट्रेन में करीब डेढ़ साल की एक मासूम अचानक बेहोश हो गई। उसकी हालत देख उसकी मां और परिजन सकते में आ गए कि अब यहां उन्हें डॉक्टर कहां मिलेगा। उनकी परेशानी और बच्ची की तबियत को कोच में कार्यरत रेल कर्मियों ने संजीदगी से लिया और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए फौरी जुगत शुरू की। बच्ची की जान बचाने SECR रायपुर में कार्यरत सीटीआई एएल राव ने त्वरित पहल कर तत्काल चिकित्सा इंतजाम सुनिश्चित करने के प्रयास शुरू किए। पहले किसी तरह बच्ची को होश में लाया गया और बेहतर उपचार के लिए अगले स्टेशन में ही एंबुलेंस खड़ी थी। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।
यह घटना 16 अगस्त की है। ट्रेन संख्या 12843 अहमदाबाद एक्सप्रेस में रायपुर से गोंदिया जा रहे एक परिवार की 1 वर्ष 6 माह की बच्ची अचानक बेहोश हो गई तो यात्रियों की सूचना पर एसी में कार्यरत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के सीटीआई एएल राव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कंट्रोल को सूचना देकर रेलवे के अन्य स्टाफ की मदद से डोंगरगढ़ स्टेशन पर स्ट्रेचर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई और स्टेशन पर बच्चे के हाथ पैर की मालिश की गई और होश में लाया गया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ट्रेन के और स्टेशन के सभी यात्रियों ने सीटीआई एएल राव एवं अन्य रेल कर्मियों के त्वरित कार्यवाही कर बच्ची की जान बचाने की कोशिश को दिल से सराहा।
उद्योग मंत्री ने दी चार वार्डो में 1 करोड़ 4 लाख के विकास कार्यों की…
पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…