कोरबा(thevalleygraph.com)। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपना नामांकन भरे। बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम कोरबा में ज्योत्सना समेत छत्तीसगढ़ की अधिकांश सीटें जीतेंगे। एक सवाल आया कि कांग्रेस कितनी सीट जीत रही है, इसका जवाब देते हुए भूपेश बोले कि कितनी यह तो ज्योतिष ही बता सकते हैं, पर हम अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेंगे। वे भी दुर्ग से हैं और कोरबा में भाजपा प्रत्याशी भी, कितना जानते हैं, इस सवाल पर पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि उन्हें हम तब से जानते हैं, जब वे युवा कांग्रेस में थी, दुर्ग में दाल नहीं गली तो यहां आ गईं…,मुझे पूरा भरोसा है कि कोरबा की जनता ज्योत्सना महंत को ही दूसरी बार सांसद चुनकर फिर से संसद भेज रही है।
मंगलवार 16 अप्रैल को दोपहर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत ने लाव लश्कर के साथ नामांकन भरा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। इनमें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भी विधायक, नेता और कार्यकर्ताओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए इस नामांकन रैली में कांग्रेस की ताकत दिखाई। इस दौरान श्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम नहीं है, मीडिया में बने रहना है, इसलिए प्रचार कर दिया कि भाभी से खफा चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम अधिकांश सीट जीतेंगे। कितनी सीट जीतेंगे, वह तो ज्योतिष ही बता सकेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज हम कोरबा लोकसभा के नामांकन में आए, इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे, इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट लेकर चुनाव मैदान में अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे कवासी लखमा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कवासी लखमा हमारे फायरब्रांड नेता हैं, उनका एक देशी अंदाज है भाषण देने का, अच्छे से प्रचार कर रहे हैं, हम बस्तर जीतेंगे।
नामांकन भरने के बाद सांसद व कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि मुझे अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है और इसी भरोसे से दुनिया चलती है। निश्चित रुप से इन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत पिछली बार जीत मिली थी और इस बार भी कांग्रेस के भरोसे की जीत होगी। उन्होंने कहा कि अभी तो नामांकन ही भरा है अब आगे आगे देखिए क्या होता है। बंद पड़ी ट्रेनों की दिक्कत पर उन्होंने कहा कि कई बार प्रयास किए, रेल मंत्री बार-बार पत्राचार किया और व्यक्तिगत रुप से मिलने भी गए, लेकिन प्रदेश में सरकार को 100 दिन हो गए, इसके बाद भी, ट्रेन का पता नहीं है। चला सकते तो चला लेते।
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी की कोरबा लोकसभा उम्मीदवार सुश्री सरोज पांडेय ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पंहुच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज अष्टमी के अवसर पर उन्हें निश्चित रूप से माता के साथ साथ जनता का आशीर्वाद मिलेगा। चुनावी मुद्दों को लेकर उन्होंने तात्कालिक कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं द्वारा किए भ्रष्टाचार और भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही। प्रदेश में कांग्रेस को 5 से 6 सीट मिलने के सवाल पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने इसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं का सपना करार देते हुए कहा कि सपना देखने में कोई बुराई नहीं है, वह तो कोई भी देख सकता है पर कांग्रेसियों का यह सपना इसी तरह सपना ही बनकर रह जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा के कोरबा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…