कोरबा के डीईओ ने प्राइवेट स्कूलों से पूछा- क्या आपका विद्यालय बच्चों के पैरेंट्स से गर्मी की छुट्टियों में भी वसूल करता है मासिक ट्यूशन फीस

Share Now

शुक्रवार को ही पावरसिटी कोरबा के प्राइवेट स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र जारी किया गया है। सीबीएसई और सीजी बोर्ड से संचालित इन शैक्षणिक संस्थाओं से डीईओ ने पूछा है कि क्या क्या आपका विद्यालय बच्चों के पैरेंट्स से गर्मी की छुट्टियों में भी मासिक ट्यूशन शुल्क की वसूली करता है। क्या स्कूलों ने पूर्व में जारी गाइडलाइन के तहत फीस अधिनियम समिति का गठन किया है, अगर हां तो नोडल प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा समिति गठन की जानकारी सूचना पटल पर चस्पा की गई है कि नहीं, इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराएं। कुल पांच बिंदुओं में मांगी गई जानकारी आठ दिनों के भीतर जिला शिक्षा कार्यालय कोरबा में पेश करने कहा गया है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा की ओर से यह पत्र जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा प्रणाली और छत्तीसगढ़ बोर्ड से संचालित अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं को जारी किया गया है। इनमें सभी गैर-सरकारी प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक, हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य व प्रधान शिक्षक (सीजी व सीबीएसई बोर्ड) शामिल हैं। उन्हें विद्यालय मासिक शुल्क निर्धारण के संबंध में अवगत कराते हुए यह पत्र कोरबा जिले के समस्त पालक संघ द्वारा 4 मार्च 2024 को दिए गए आवेदन के संदर्भ में लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि फीस विनियमन अधिनियम 2020 के तहत निजी शिक्षण संस्थाओं के विद्यालय फीस समिति द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 का फीस निर्धारण कर प्रवेश की कार्यवाही किया जाना है। अतः इस संबंध में स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित दिशा-निर्देश के अंतर्गत निर्धारित प्रारुप में मांगी गई जानकारी 27 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा के समक्ष प्रस्तुत करें। स्कूलों को जारी गाइडलाइन के अनुसार उन्हें अपने विद्यालय के लिए फीस अधिनियम समिति के गठन की नोडल प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने कहा गया है।

Oplus_131072

इसी तरह समिति गठन की जानकारी सूचना पटल पर चस्पा की गई है कि नहीं स्पष्ट करने, समिति के सदस्यों का नामांकन प्रबंधन फीस विनियमन नियम 2020 के तहत किया है या नहीं इसकी जानकारी देने और फीस निर्धारण समिति के सदस्यों का प्रस्ताव व अनुमोदन की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने कहा गया है। इसके साथ ही यह भी पूछा गया है कि क्या विद्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश का भी मासिक ट्यूशन शुल्क लिया जाता है, इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराना होगा। इस पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा विभाग की ओर से जिला कलेक्टर कोरबा व संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर को भी भेज दी गई है।


इन 5 बिंदुओं में देनी होगी जानकारी
1. फीस अधिनियम समिति के गठन की नोडल प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराई जाए।
2. समिति गठन की जानकारी सूचना पटल पर चस्पा की गई है कि नहीं, स्पष्ट करें।
3. समिति के सदस्यों का नामांकन प्रबंधन फीस विनियमन नियम 2020 के तहत किया है या नहीं इसकी जानकारी प्रस्तुत करें।
4. फीस निर्धारण समिति के सदस्यों का प्रस्ताव व अनुमोदन की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
5. क्या विद्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश का भी मासिक ट्यूशन शुल्क लिया जाता है इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

8 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

11 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

11 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

11 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago