सरोज पांडेय और ज्योत्सना के खिलाफ कोरबा लोकसभा के मैदान से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे चरणदास महंत, नामांकन दाखिल

Share Now

एक एक कर कोरबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार 19 अप्रैल को ही चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है, जबकि 19 अप्रैल को शाम तक की स्थिति में नामांकन दाखिल कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या 17 हो चुकी है। इस तरह कोरबा लोकसभा के चुनाव मैदान में प्रतिस्पर्धियों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना बनती दिख रही है। इनमें बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में दिख रहे हैं और इन्हीं में एक नाम चरणदास महंत का भी है, जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को ही नामांकन खरीदा और विधिवत भरकर जमा भी कर दिया है। अगर ये नॉमिनेशन एक्सेप्ट होता है और वे नाम वापस नहीं लेते हैं तो तय है कि कोरबा लोकसभा का मैदान साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चरण दास महंत भी इस चुनावी मुकाबले में शामिल हो जाएंगे।

1 जून तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंध, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

कोरबा(theValleygraph.com)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की ओर से एक अति महत्वपूर्ण सूचना भी जारी की गई है। इसमें 1 जून तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 1 जून 2024 तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में 9 उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से 1 जून 2024 की शाम 06ः30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।


19 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची

संतोष शर्मा निर्दलीय
प्रशांत डेनियल सर्वआदि दल
कमलदेव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी निर्दलीय
शेख राउफ निर्दलीय
अमरीका करपे निर्दलीय
श्रीमती कौशल्या बाई पोर्ते निर्दलीय
निर्दाेष कुमार यादव निर्दलीय
रमेश दास महंत निर्दलीय
शिवपूजन सिंह निर्दलीय
कल्याण सिंह तंवर निर्दलीय
राजन पाडेय निर्दलीय
श्रीमती रीतेश्वरी गढ़वाल निर्दलीय
मोहम्मद सगीर अंसारी निर्दलीय
संतोष कुमार खूंटे अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
चरण दास महंत निर्दलीय
वेदलाल धनवार शक्ति सेना (भारत देश)

19 अप्रैल 2024 को नामांकन पत्र क्रय करने वाले अभ्यर्थियों की सूची 

वेदलाल धनवार शक्तिसेना (भारत देश)
मो. सगीर अंसारी निर्दलीय
चरण दास निर्दलीय
क्रांति कुमार साव निर्दलीय


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

15 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

18 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

18 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

18 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago