एनटीपीसी कोरबा के प्रोत्साहन से फ्यूचर सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बढ़ाया देश का मान, पहले दौर में यूएई के खिलाड़ी को शिकस्त दी, फिर चेंगदू में जीता एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का मुकाबला। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ ने दी बधाई।
कोरबा (thevalleygraph.com)। ऊर्जानगरी कोरबा के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार जीत हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। इस सीरीज के पहले दौर में उन्होंने यूएई के खिलाड़ी को शिकस्त दी और उसके बाद उन्होंने चेंगदू में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की चैंपियपशिप पर कब्जा कर लिया। उनके इस उम्दा खेल प्रदर्शन से कोरबा व छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों में हर्ष है। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ ने भी हर्षित की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी कोरबा (NTPC Korba) के समर्थन और प्रोत्साहन से हर्षित ने 31 मई से 3 जून तक कजाकिस्तान फ्यूचर सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी को कजाकिस्तान में एपीएसीएस वर्ल्ड सीरीज के लिए चुना गया था और पहले दौर में उन्होंने उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए यूएई के खिलाड़ी को शिकस्त दी है। अगली कड़ी में हर्षित ने चेंगदू में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स भी जीत लिया है। एनटीपीसी कोरबा के सहयोग और प्रोत्साहन पर इस प्रतिभावान खिलाड़ी को कजाकिस्तान में एपीएसीएस वर्ल्ड सीरीज के लिए चुना गया और उन्होंने यूएई के खिलाड़ी को हराकर पहले राउंड में सफलता प्राप्त की। हर्षित ठाकुर का लक्ष्य था की वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करें। विश्व स्तर पर देश को गौरवांन्वित करने के वाले इस भारतीय खिलाड़ी को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रशिक्षित और प्रायोजित किया गया है।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…