Oplus_131072
मतदान के लिए वोटिंग की तिथि से एक शाम पहले पहुंचने वाले मतदान दलों के लिए पोलिंग बूथ के सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। ज्यादातर मतदान केंद्र स्कूलों में होंगे, जिसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देश के तहत केंद्रो में आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि केंद्रों में तीन सीलिंग फैन, कूलर और बिजली-सफाई व्यवस्था तो करनी है ही, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने वाली महिला समूह को मतदान कर्मियों के आगमन से लेकर मतदान पूर्ण होने तक जल पान और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएंगी।
कोरबा(theValleygraph.com)। इस विषय पर DEO कोरबा ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर कोरबा के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में विभिन्न आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र भी 27 अप्रैल 2024 के पूर्व जिला निर्वाचन एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने कहा गया है।
इन दिशा निर्देशों के पालन की बात:-
1. जिले के सभी मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधा जैसे पीने का पानी, शौचालय की साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, 3 सीलिंग फेन एवं कूलर, परिसर व कक्षों में प्रकाश व्यवस्था की जाए।
2. सभी मतदान केंद्रो में सुरक्षा कर्मवारी सहित मतदान दल के सदस्यों के लिये संबंधित स्कूल के मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला स्व. सहायता समूह को आदेशित किया जावे कि मतदान दल के मतदान केंद्र में पहुंचने से मतदान समाप्ति तक की अवधि में समयानुसार जलपान एवं भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करें।
3. सभी मतदान कक्ष के लिए पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…