inheritance tax की बात पर कांग्रेस पर PM का प्रहार, मोदी ने कहा- कांग्रेस की योजना एक खतरनाक खेल है, वे नहीं चाहते कि आम भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें

Share Now

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार को अंबिकापुर की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपोजिट पार्टी का टारगेट हक और संपत्ति छीनना है। उन्होंने अपनी तीन रैलियों में आरोप लगाया कि इनकी अजजा, अजा और अपिव के कोटे को कम करके धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की योजना है। मोदी ने अमेरिका में ‘विरासत कर’ से संबंधित सैम पित्रोदा की काॅमेंट पर मंगलवार को कांग्रेस पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि यह पार्टी ‘विरासत कर’ लगाकर लोगों और उनके बच्चों का अधिकार छीनना चाहती है। कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक-एक कर खुलकर सामने आ रहे हैं और समानता के लिए कांग्रेस की योजना एक खतरनाक खेल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत के मूलभूत संस्कार पर कड़ा प्रहार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कल उन्होंने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि उनकी यह सोच बहुत पुरानी है। वे नहीं चाहते कि आम भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।

अंबिकापुर(thevalleygraph.com)। पीएम नरेंद्र मोदी यहां सरगुजा की रैली में विरासत कर कानून पर अमेरिका के शिकागो में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र कर रहे थे। पित्रोदा ने अमेरिका के ‘विरासत कर’ वाली व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा, ‘अमेरिका में विरासत कर लगता है। अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है और जब उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसमें से केवल 45 फीसदी उसके बच्चों को मिल सकती है। शेष सरकार के पास आ जाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जब तक देश में कांग्रेस सत्ता में थी तब तक लोगों का पैसा लूटा जा रहा था, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद लोगों का पैसा उन पर खर्च किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की नजर सिर्फ आपके आरक्षण पर नहीं, बल्कि आपकी कमाई, आपके मकान-दुकान और खेत-खलिहान पर भी है।

कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कहा था कि देश के मध्यम वर्ग के लोग जो मेहनत करके कमाते हैं उन पर ज्यादा कर लगना चाहिए। इन्होंने सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहा था। अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अब वह इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी कर लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति बनाते हैं, वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है ‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी।’ मोदी ने कहा, ‘जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस ज्यादा कर से मारेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी।


(theValleygraph.com के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी खास बदलाव के प्रकाशित हुई है।)


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

5 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago