Categories: कोरबा

वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 30 लोगों ने किया रक्तदान

Share Now

स्व. रमेश पासवान की स्मृति में लगा रक्तदान शिविर, 30 लोगों ने किया रक्तदान

कोरबा(theValleygraph.com)। वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान की तृतीय पुण्यतिथि पर कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत यह शिविर शनिवार 27 अप्रैल को ट्रांसपोर्टनगर स्थित तिलक भवन में रखा गया था। वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान के तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने अपना रक्त जरूरतमंद मरीजों के लिए जिला ब्लड बैंक को अर्पित किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी शामिल हुए। प्रेस क्लब परिवार की ओर से सचिव श्री दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद व स्व. रमेश पासवान के भाई रामप्रसाद पासवन ने गुलाब का फुल भेंट करके उनका स्वागत किया। सीएमएचओ डॉ. केसरी ने दीप प्रज्वलन के साथ ही स्वर्गीय रमेश पासवान जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय कोरबा के ब्लड सेंटर के सहयोग से लगे उक्त शिविर में कोरबा प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ ही स्व. रमेश पासवान जी के परिजन व आमजन बड़ी संख्या में पहुंचे। जिसमें 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने महादान किया। शिविर के समापन के मौके पर क्लब परिवार ने सभी रक्तदाताओं का रक्तदान शिविर को सफल बनाने पर आभार जताया। साथ ही प्रत्येक रक्तदाता को प्रेस क्लब व ब्लड सेंटर का आभार पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शिविर के समापन अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा, डॉ. राजेश लहरे, आईसीटीसी काउंसलर वीणा मिस्त्री, लैब टेक्निशियन संतोष सिंह, लैब टेक्निशियन उमा कर्ष, ब्लड बैंक काउंसलर गायत्री सिंह, स्वच्छक सूरज सिदार को आभार पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में ब्लड बैंक की टीम के साथ अहम सहयोग छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के रोहित कश्यप व अविनाश दुबे ने निभाया। उक्त पुनित कार्य के लिए उन्हें भी प्रेस क्लब की ओर से आभार पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।

शिविर के दौरान कोरबा प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी समेत पूर्व सचिव मनोज ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार विजय खेत्रपाल, श्रवण साहू, अनूप पासवान, विक्की निर्मलकर, अजय अग्रवाल, अजय डहरिया समेत प्रेस क्लब के अन्य सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस पुनीत पहल में सहभागी बनते हुए रक्तदान करने वाले पत्रकार व उनके परिजनो में नीलम पडवार, रामप्रसाद पासवान, गुलशन बैरागी, नरेंद्र कुमार रात्रे, दिनेश राज, संतोष अग्रवाल, अब्दुल असलम, श्रीमती शशि अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, शुभम पासवान, सौरभ पासवान, राजेश कुमार प्रजापति, शैलेष भावनानी, राजेश प्रजापति, राजा मुखर्जी, अविनाश प्रसाद, विकास पांडेय एवं अन्य शामिल हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

5 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago