जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा ग्राम हरदीबाजार में विविध विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, लोगों को किया जा रहा जागरूक।
मतदाता ही भाग्यविधाता हैं। यही ध्येयवाक्य रखते हुए आगामी 7 मई को संपन्न होने वाले देश के लोकसभा चुनाव की सफलता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान को ध्यान में रख मतदाताओं की जागरुकता के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की टीम ने स्वस्फूर्त एवं शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखते हुए आम लोगों की जागरुकता के लिए अभियान चलाया। ग्राम हरदीबाजार पहुंची टीम ने विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि मतदान न केवल आपका, बल्कि सशक्त व शक्तिशाली लोकतंत्र के निर्माण का योगदान है। उन्होंने आ जनों से कहा कि न केवल अपने मताधिकार के प्रयोग करने प्रेरित किया, अनेक कानूनी जानकारियां देते हुए उन्हें जागरुकक एवं जानकार बनने प्रोत्साहित भी किया।
कोरबा(thevalleygraph.com)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की सचिव कु. डिंपल के आदेश अनुसार जिले के समस्त पैरलीगल वॉलिंटियरों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत में सतत दौरा किया जा रहा है। इस दौरान विधिक जागरूकता शिविर का संचालन कर लोगों के बीच राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रही विविध योजनाओं का प्रचार प्रचार किया गया। आम जनों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा। इसी क्रम में मंगलवार 30 अप्रैल को पीएलवी घनश्याम (गुड्डा) श्रीवास और रामशरण राठौर हरदी बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत भवन, बस स्टैंड, राशन वितरण केंद्र, शासकीय पशु चिकित्सालय व कुम्हार मोहल्ला में पहुंचकर लोगों में जन-जागरुकता का प्रचार प्रसार किया। उन्होंने लोगों को आगामी नेशनल लोक अदालत व नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, गुड टच-बेट टच, किशोर न्याय, मोटर व्हीकल एक्ट, शिक्षा का अधिकर , सायबर क्राईम, निशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…