कोरबा (thevalleygraph)। एसईकेएमसी का कार्यकर्ता सम्मेलन दीपका में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर शामिल हुए। उन्होंने अपनी बात रखते हुए इंटक को कांग्रेस का मेरूदंड बताया और औद्योगिक क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों को रेखांकित किया।
Indian National Trade Union Congress (INTUC) की प्राथमिकता कोयला कामगारों के लिए बेहतर वातावरण के साथ-साथ अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, आवास और दूसरी सुविधाएं दिलाने की है। लगातार इसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि एशिया और दुनिया की बड़ी खदानें हमारी जिले में संचालित है और इसके माध्यम से देश की इंधन की जरूरत पूरी की जा रही है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि तनवीर अहमद, पोषक दास महंत और सतीश सिंह ने भी संबोधित किया तथा इस क्षेत्र में कोयला खदान मजदूर कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर बात रखी। विधायक कंवर के दीपका पहुंचने पर उनका सतीश सिंह, मनोज सिंह, मोण्रसूल, शिवशंकर शुक्ला, संजय पांडेय, तनवीर अहमद ने स्वागत किया। इसके एक दिन पहले गेवरा में भी एसईकेसमसी के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में दौरान गोपाल याद, डीके मिश्रा, विकास शुक्ला, छंदराम राठौर, जीवनराखन चंद्रा, हरनाम सिंह, मधुर सिंह, सूर्यकांत पाटले, एलिन एक्का, सीताराम साहू, दिलीप सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…