Oplus_131072
एके गुरुकुल एवं महाविद्यालय ढेलवाडीह में विद्यार्थियों के लिए कॅरियर सेमिनार आयोजित, राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. संतोष पांडेय ने दिया मार्गदर्शन
मनचाहे कॅरियर की तलाश तो पढ़ने की इच्छा रखने वाले हर युवा को होती है। पर अपनी मंजिल तक पहुंचने के पहले सही राह का चुनाव कहीं ज्यादा अहम है। आप जो चाहते हैं, उसे हासिल करने आपके लिए स्टूडेंट लाइफ ही वह सबसे अच्छा, उचित समय और अवसर होता है, जो एक ही बार मिलता है। छात्र जीवन में जूझने और मेहनत करने के सबसे सही वक्त में सही शुरुआत कर जुट जाएं, तो मनचाही मंजिल को पाना सुनिश्चित है।
कटघोरा(thevalleygraph.com)। यह प्रेरक बातें राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. संतोष पांडेय ने एके गुरुकुल एवं महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहीं।
ऐतिहासिक नगर कटघोरा के समीप स्थित ढेलवाडीह में संचालित एके गुरुकुल स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कॅरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. संतोष पांडेय शामिल हुए। श्री पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और छात्र जीवन में सफलता के मूल मंत्र बताया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से चर्चा की और पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच उत्साह भरते हुए कहा कि छात्र जीवन ही कड़े परिश्रम करने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। सबसे अधिक उतार-चढ़ाव इसी समय आते हैं। कई बार मन भटक जाता और परिश्रम में कमी होने से बाद में सफलता हाथ नहीं आती। इसलिए हमें यह प्रयास करना चाहिए कि जीवन में एक लक्ष्य लेकर चलें और सफलता के शिखर पर पहुंच जाएं।
सतत ज्ञानार्जन से ही मनः शक्ति और आत्मविश्वास का विकास: अक्षय दुबे
इस अवसर पर युवा शिक्षाविद, एके गुरुकुल स्कूल व कॉलेज संचालक अक्षय कुमार दुबे ने कहा कि जीवन में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए एक निश्चित समय तय कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास में जुट जाना चाहिए। अपने लक्ष्य के अनुसार शिक्षा व उस क्षेत्र विशेष पर हर संभव ज्ञान अर्जन जरुरी है। इससे उनकी मनः शक्ति और आत्मविश्वास का विकास होता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई खत्म कर जीवन में वांछित ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए सही दिशा में कदम रखने में सक्षम बनते हैं। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावक और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राधा सिंह, प्रबंधक रामगोपाल कंवर, वॉइस प्रिंसिपल जेएस पैकरा, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…