Oplus_131072
कोरबा(theValleygraph.com)। लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनना न केवल हर भारतीय के लिए कर्तव्य है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। यह उद्देश्य को तभी सफल होगा, जब हर मतदाता अपने कीमती वोट का योगदान अर्पित करेगा। यही ध्येय रखते हुए कृष्णा ग्रुप के तत्वावधान में शनिवार 4 मई को शहर में बाइक जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। कृष्णा ग्रुप की ओर से शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता देने की गुजारिश की गई है ताकि स्वस्फूर्त और शत प्रतिशत मतदान की दिशा में अपना योगदान सुनिश्चित किया जा सके।
यह बाइक जागरूकता रैली कृष्णा ग्रुप एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से आयोजित होगी। इनमें लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायंस क्लब ऑफ बाल्को, लायंस क्लब ऑफ जमनीपाली, लायंस क्लब ऑफ कटघोरा, लायंस क्लब ऑफ कोरबा, रोटरी क्लब कोरबा, जेसीस क्लब कोरबा, अग्रवाल सभा कोरबा, श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा,पतंजलि योग पीठ, स्वाभिमान ट्रस्ट, श्री योग वेदांत सेवा समिति, श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल कोरबा, श्री कृष्णा सेवा समिति, गौ सेवा समिति कोरबा अपनी भागीदारी प्रदान कर रहे हैं। बाइक रैली शनिवार को कोरबा के मेन रोड स्थित कृष्णा हुण्डई सेे शाम 4 बजे प्रारंभ होगी। मतदाता जागरूकता अभियान’’ के अंतर्गत यह भव्य बाईक एवं कार रैली का मुख्य मार्ग से होती हुई टी.पी.नगर चौक जाएगी। यहां से यह रैली पुनः कृष्णा हुण्डई पहुंचेगी और शाम 6 बजे विराम दिया जाएगा। कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर गौरव मोदी ने समस्त कृष्णा ग्रुप के सदस्यों के साथ साथ समस्त नगर वासियों से आग्रह किया है कि इस अवसर पर शाम 4 बजे कृष्णा हुण्डई में अधिक से अधिक की संख्या में पहुंचकर रैली में सम्मिलित हों और इस अभियान को सफल बनाएं।
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…