कोरबा के NRI गिरीश ने लंदन में किया भारत को गौरवान्वित, ग्लोबल बिजनेस कॉन्क्लेव-2024 में हासिल किया ग्लोबल पावर लीडर का अवार्ड

Share Now

केंद्रीय विद्यालय बालको से पढ़े गिरीश मलयाली समाज कोरबा के जिलाध्यक्ष राजेश सीएस के भाई हैं, वर्ष 2021 में खुद की कंसल्टेंसी फार्मा ग्लोबल पार्टनर्स लिमिटेड की स्थापना की, लंदन और स्विट्जरलैंड में संचालित हैं कार्यालय।

अपनी योग्यता और विश्वस्तरीय बिजनेस कुशलता के बूते कोरबा के गिरीश ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। उन्हें लंदन में ग्लोबल बिजनेस कॉन्क्लेव-2024 में विशिष्ट “ग्लोबल पावर लीडर 2024” की उपाधि से पुरस्कृत किया गया है। वर्ष 2024 के लिए उन्हें यह सम्मान लंदन (यूनाइटेड किंगडम) स्थित हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। कोरबा में ही पले-बढ़े गिरीश सी.एस मलयाली समाज से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी इस उपलब्धि से मलयाली बंधुओं में भी हर्ष एवं गौरव का वातावरण है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। गिरीश मलयाली समाज कोरबा के जिलाध्यक्ष राजेश सीएस के भाई हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि गिरीश वर्तमान में स्वयं की कंपनी फार्मा ग्लोबल पार्टनर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का दायित्व निभा रहे हैं। उन्हें यह विश्वस्तरीय सम्मान बीते माह 25 अप्रैल 2024 को हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन-यूके में प्रदान किया गया। लंदन में आयोजित ग्लोबल बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 में उन्हें बिजनेस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और विशिष्टता के आधार पर ग्लोबल पावर लीडर 2024 की उपाधि से नवाजा गया। इस खास समारोह का आयोजन व्हाइट पेज इंटरनेशनल के आदर्शों के तहत किया गया था, जो लंदन में संचालित केंद्र में धूमधाम मनाया गया। विभिन्न क्षेत्रों और दुनिया के कोने-कोने आए से उद्योगपति और राजनेताओं ने समारोह में एकत्र होकर अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर प्रतिनिधित्व कर रहे अनेक राष्ट्रों के राजदूतों के साथ ही यूनाइटेड किंगडम पार्लियामेंट के सदस्यगण भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस प्रतिष्ठित समागम के साक्षी बने। बड़े भाई राजेश सीएस समेत मलयाली समाज के बंधुओं ने कहा कि हम गिरीश को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सभी कोरबावासियों को गर्व की अनुभूति हो रही है। हम सभी गिरीश को उनके सुनहरे भविष्य की ओर, और अधिक सफलताएं उपलब्ध होने की आशा करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं।

केंद्रीय विद्यालय बालको से पढ़ाई, कई एमएनसी में अहम पदों पर कार्य किए

वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहे गिरीश कोरबा के बालको में पूर्व में संचालित रहे केंद्रीय विद्यालय से ही अपनी स्कूल की पढ़ाई पूर्ण की थी। काॅलेज की उच्च शिक्षा भी उन्होंने कोरबा के लिए शासकीय काॅलेज से पूर्ण कर डिग्री हासिल की। इसके बाद की आगे की शिक्षा के लिए वे नागपुर विश्वविद्यालय चले गए, जहां से एमबीए किया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूके) से लीडरशिप में प्रशिक्षण लिया। वर्ष 2003 से उन्होंने यूरोप की बहुराष्ट्रीय (मल्टीनेशनल) फार्मा कंपनियों के वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्होंने अपनी खुद की कंसल्टेंसी फर्म रुप में फार्मा ग्लोबल पार्टनर्स लिमिटेड की स्थापना की। इनकी इस कंपनी के कार्यालय लंदन और स्विट्जरलैंड में संचालित हैं। गिरीश की माताजी श्रीमती सरस्वती और बड़े भाई राजेश सीएस परिवार समेत कोरबा में ही निवासरत हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago