कल्मीडुग्गू से पकड़े गए आधी रात CSEB के West प्लांट से 40 हजार का स्क्रैप पार करने वाले 8 आरोपी

Share Now

सीएसईबी प्लांट में हुई स्क्रैप चोरी के मामले मैं दर्री पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए करीब 40 हजार रुपए कीमती स्क्रैप को भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में सभी कल्मीडुग्गू दर्री थाना दर्री के ही निवासी हैं। सभी की विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

कोरबा(theValleygraph.com)। पकड़े गए आरोपियों में शंकर वर्मा पिता श्याम सुदर वर्मा उम्र 28 वर्ष, हरीश केवट पिता रामकुमार उम्र 27 वर्ष, राजा पवार पिता मदनलाल उम्र 24 वर्ष, विशाल केवट पिता मोहन उम्र 19 वर्ष, राकेश सुनानी पिता प्रदीप उम्र 20 वर्ष, यशवंत सिंह पिता छोटू सिंह उम्र 20 वर्ष, प्रमोद सिंह पिता मन्नू लाल उम्र 22 वर्ष और मनीष कुमार केवट पिता कीर्ति कुमार उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। इस मामले में प्रार्थी रामाश्रय ध्रुव पिता बीआर उम्र 46 वर्ष निवासी सीएसईबी कालोनी दर्री ने 14 मई को थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया था। प्रार्थी सीएसईबी में सुरक्षा निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। उसने बताया कि 14 मई की सुबह लगभग 9 बजे जब उसने स्केप यार्ड में रखे समान की चेंकिग की तो यार्ड में लोहे के स्क्रैप के कुछ सामान नहीं दिखाई दिए  जिस पर चोरी होने की आशंका पर कार्यालय में लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया। उसमें स्क्रैप यार्ड के बाउंद्रीवाल से कुछ लोग दीवार फांद कर अंदर घुसते नजर आए। फिर वे स्क्रैप यार्ड से लोहे के सामान चोरी कर ले जाते दिखे। इसके बाद वे अज्ञात चोर सीएसईबी स्क्रैप यार्ड से लोहे का पाईप, एक्सेल लोहे के चादर, लोहे का गोल मशीन में लगने वाला सामान अनुमानित स्केप 10 क्विंटल कीमती लगभग 40,000 रूपए पार कर गायब हो गए। 13 और 14 मई की दरम्यानी रात की यह घटना है। प्रार्थी ने यह भी लिखा कि सीएसईबी के स्केप सामान को देखकर वह पहचान सकता है। घटना की जानकारी स्टोर इंचार्ज एवं सुरक्षा इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश महिलांगे को देने के साथ उसने दर्री पुलिस में लिखित रिपोर्ट पर धारा 457,380 कायम कर विवेचना में लिया गया। चोरी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र मीणा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी दर्री विनोद सिंह के नेतृत्व में दर्री पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही शुरू की। इस बीच एक आरोपी शंकर वर्मा पिता श्याम सुदर वर्मा उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी का मेमोरण्डम कथन लिया गया। उसने बताया कि इस मामले में अन्य 7 साथी भी शामिल हैं। प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। सीएसईबी प्लांट के पास ही मकान के पीछे बाड़ी से स्क्रैप जप्तकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

Cricket महाकुम्भ के पहले ही मुकाबले में Krishu Warrior ने I Boys Korba को 26 रन से शिकस्त देकर किया टूर्नामेंट का विजयी आगाज

पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…

5 hours ago

शोक संदेश: स्व.श्री हरिशंकर राठौर जी …20 अप्रैल को मां संतोषी निवास में होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम

कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…

24 hours ago

दर्री के चार वार्डों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कल प्रदान करेंगे 99 लाख के विकास कार्यों की सौगात

कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…

1 day ago

सफ़ाई का तेल लेने पिस्टल लेकर निकले थे, अचानक चल गई गोली, पेट में जा घुसी, मेडिकल कॉलेज रेफर

एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…

1 day ago

कोरबा में भाजयुमो का ओजस्वी प्रदर्शन, कांग्रेस दफ्तर घेरा, राहुल गांधी का पुतला फूंक कर जताया विरोध

कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…

1 day ago