Categories: कोरबा

जिन गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने ठेकेदारों की लापरवाही दिख रही, उनकी लिस्ट बनाएं और ब्लैक लिस्ट करें : अजीत वसंत

Share Now

जल जीवन मिशन की बैठक लेकर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने पीएचई के कार्यों की समीक्षा की।


कोरबा(theValleygraph.com)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग कोरबा जिले के अंतर्गत चिन्हित सभी ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराने किए जा रहे कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं। जिन ग्रामों में ठेकेदारों द्वारा कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है, उनकी सूची बनाकर ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव बनाएं। उन्होंने समय-सीमा समाप्त होने के पश्चात कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों की बैठक आगामी सप्ताह में आयोजित करने तथा कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश पीएचई के कार्यपालन अभियंता एके बच्चन को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जल-जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता होनी चाहिए, लोगों के घरों में समय पर पानी पहुंचना चाहिए।
बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने निर्देशित किया कि ऐसे कार्य जो 100 प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं, उन ग्रामों का निरीक्षण विभागीय इंजीनियरों के माध्यम से कराकर ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के कार्यों को करने वाले ठेकेदारों से कार्य पूर्ण कराने के पश्चात् ही उन्हें भुगतान करें और भुगतान से पहले ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों का सत्यापन अवश्य किया जाए। कलेक्टर ने पीएचई और क्रेडा द्वारा किए गए कार्यों तथा अधूरे कार्यों की ग्रामवार समीक्षा की और 15 दिवस के भीतर अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने टास्क बनाकर तैयारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्रेडा अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने साइट क्लीयरेंस, सर्वे संबंधी समस्या को दूर करने तथा सोलर पंप वाले ग्रामों में आवश्यक सोर्स शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रेडा अंतर्गत प्रगतिरत् 174 कार्यों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा करने तथा शेष अन्य कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कटघोरा तथा कोरबा डिवीजन अंतर्गत पीएचई के कार्यों की समीक्षा की और निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण वाले ग्राम पंचायतों की सूची बनाकर सरपंच, पंच की भागीदारी से वर्कशॉप आयोजित किया जाए और सभी को पेयजल के उपयोग के संबंध में जागरूक किया जाए। उन्होंने पीएचई के कार्यपालन अभियंता को जल जीवन मिशन के कार्यों को सतत् समीक्षा करने और कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, कटघोरा एवं कोरबा डिवीजन के एसडीओ, क्रेडा के कार्यपालन अभियंता, विभागीय इंजीनियर, तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

थलसेना कैंप में छग को गौरवान्वित कर लौटे होनहार NCC कैडेट्स का स्वागत-अभिनंदन, साथियों ने welcome party देकर किया सम्मानित

कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरू महाविद्यालय की साहसी कैडेट निकिता साहू ने प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा…

14 hours ago

ऑटो सिग्नलिंग कमीशनिंग कार्य, आज रायपुर से नहीं आएगी रायपुर-कोरबा पैसेंजर और कल से 2 दिन…

कोरबा(theValleygraph.com)। ऑटो सिग्नलिंग कमीशनिंग कार्य के फलस्वरूप दो दिनों के लिए रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर का परिचालन…

15 hours ago

काॅलेजों में एडमिशन के लिए अब 30 सितंबर तक वक्त, इस अवसर का लाभ उठाकर अविलंब प्रवेश प्राप्त करें स्टूडेंट्स

महाविद्यालयों में अभी तक दाखिला नहीं ले पाए छात्र-छात्राओं को एक और अवसर प्रदान करते…

2 days ago

श्रद्धा-भक्ति के साथ विधि-विधान से की गई देवशिल्पी श्री विश्वकर्मा की पूजा, प्रयोगशाला में कंप्यूटरों का किया गया तिलक-वंदन और पुष्प अर्पण

देखिए वीडियो…,कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के कंप्यूटर साइंस व आईटी विभाग में किया गया आयोजन।…

2 days ago

EVPG-अग्रसेन काॅलेज के खेल प्रांगण में होगी फुटबाॅल और टेबल टेनिस की परिक्षेत्र स्तरीय स्पर्धा, जानिए क्या है शेड्यूल और किन दस्तावेजों को साथ लाना होगा

कोरबा(thevalleygraph.com)। शासकीय ईवीपीजी काॅलेज में 21 सितंबर को परिक्षेत्र स्तरीय फुटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन…

2 days ago