नाबालिग पर बुरी नियत लेकर आधी रात घर में घुस आए थे 2 आदतन बदमाश, छठवें दिन पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा

Share Now

बुरी नियत लेकर गांव के ही दो बदमाश आधी रात नाबालिक लड़की के घर में घुस आए। दबे पांव उसके कमरे में आकर छेड़छाड़ करने लगे और जबरन घर के बाहर ले जाने लगे। शोर मचाने पर वे भाग खड़े हुए। पुलिस से की गई शिकायत पर उन्हें घटना के छठवें दिन गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चल रहे दोनों आदतन आरोपियों न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों ही आरोपी चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। उन्हें धारा 354,456,34 भादवि एवं धारा 8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


इन आरोपियों में शिवा सिंह ठाकुर पिता मुन्ना सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पौसरा बजरंग चौक थाना कोनी और आकाश सिंह ठाकुर उर्फ छोटू उर्फ रविशंकर ठाकुर पिता चितेश्वर सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पौसरा बजरंग चौक थाना कोनी शामिल हैं।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाबालिक पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 मई 2024 की रात लगभग 2 से ढाई बजे ग्राम पौसरा के दो आरोपी शिवा सिंह ठाकुर और आकाश सिंह ठाकुर उर्फ छोटू उर्फ रविशंकर ठाकुर उसके घर में घुस आए। कमरे में सो रही पीड़िता को कमरे के अंदर आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और जबरन कमरे से बाहर ले जाने लगे। आरोपी आकाश सिंह ठाकुर ने पीड़िता के कपड़े भी फाड़े। खुद की इज्जत खतरे में पाकर प्रार्थिया ने शोर मचाया। उसके चिल्लाने से परिजन जाग गए और दोनों आरोपी पीड़िता के घर से भाग गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को सूचित किया गया। उन्होंने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल से मार्गदर्शन लेकर थाना प्रभारी कोनी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। इस बीच शुक्रवार 17 मई को दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिरकोना रोड से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उन्हें गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, भरत राठौर आरक्षक महादेव कुजुर, सूरज, अंकित जायसवाल शारदा कतलम थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

5 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago