महंगा पड़ गया सड़क पर स्टंट, ट्रैफिक नियम टूटे तो पुलिस ने पढ़ाया पाठ, थाने में लगी क्लास और लगवाई कनबुच्ची

Share Now

Video:- सड़क पर उल्टे सीधे स्टंट कर धूम मचाने वालों की कमी नहीं। पर इस तरह की सस्ती मस्ती कई न केवल दूसरों के लिए, बल्कि मस्ती करने वाले के लिए भी महंगी पड़ सकती है। इस सबक से बेपरवाह कुछ ऐसे ही युवक एक वैन की खिड़कियां पर लटककर फर्राटे लगा रहे थे। किसी राहगीर ने इसका एक वीडियो बना लिया, जो पुलिस तक पहुंच गया। आम रास्ते को मस्ती का अड्डा समझने वालों पर कोतवाली पुलिस ने गंभीरता बरतते हुए एक्शन लिया। वीडियो के जरिए उन्हें पकड़ लिया गया। वाहन तो जब्त किया ही, थाने में इन मस्तीबाजों की क्लास लगाई। उन्हें कनबुच्ची लगवाते हुए यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। शुक्रवार 17 मई को थाना सिटी कोतवाली को एक विडियो प्राप्त हुआ। जिसमें कुछ युवक ईको वाहन में खिड़की पर लटककर स्टंट करते, मस्ती करते दिखाई दे रहे थे। उक्त विडियो के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायधानी बिलासपुर के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह (IPS) ने वाहन चालक के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिए। इस निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा वीडियो फुटेज का अवलोकन कर टेक्नीकल इंटेलिजेंस की मदद से ईको वाहन नंबर सीजी 10 BD 5407 का पता लगाया गया।

यह वाहन विजय उर्फ मनोज कौशिक पिता बलराम कौशिक निवासी तिफरा बाजार मोहल्ला का होना पाया गया। चालक का पता लगाया ही जा रहा था कि वही वाहन रिवर व्यू रास्ते पर जाते दिखी। उसे रोककर जांच की गई तो वाहन चालक विजय उर्फ मनोज कौशिक शराब के नशे में ड्राइविंग करते मिला। वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185 एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशि से दंडित करने इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। वाहन में बैठे अन्य युवकों को उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए कठोर समझाइश दी गई। बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें तथा इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ABEO को भारी पड़ी युक्तियुक्तकरण में मनमानी, शिक्षक साझा मंच की मांग पर कार्यवाही, कटघोरा से बम्हनीडीह तबादला

कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…

11 hours ago

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को एक माह बीते पर नहीं मान रहे 70 शिक्षक, बन रही ज्वाइनिंग से इंकार वालों की लिस्ट

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…

1 day ago

कोमा में था 6 साल का मासूम नीरज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 दिन इलाज कर डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…

2 days ago

एकलव्य आदर्श विद्यालय छुरी कला में NCC स्क्रीनिंग, अपनी कुशलता और दक्षता साबित कर चुने गए 25 कैडेट्स

बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…

2 days ago