Oplus_131072
किसी तरह मेहनत मशक्कत कर खुद अपने परिवार का सहारा बनने की कोशिश कर रही कई महिलाएं कामकाज से देर रात घर लौटती हैं। ऐसे में उन्हें अकेला समझ मौके की तलाश में रहने वाले बदमाशों पर पुलिस की नजर है। एक ऐसी ही घटना में काम से घर आ रही महिला को मोहल्ले के मनचले ने रोक लिया। न केवल गलत इरादे से छेड़छाड़ की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पर वह डरी नहीं और सीधे पुलिस थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन एक्शन लिया और रिपोर्ट दर्ज होने के दो घंटे के भीतर उस बदमाश को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने धारा-341, 354, 354 (घ), 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। न्यायधानी बिलासपुर के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने पुलिस टीम को महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़े एक्शन के निर्देश दिए हैं। निर्देश का पालन सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट के कुछ ही घंटो के भीतर आरोपी पवन समुन्द्रे पिता स्व. बलराम समुद्रे उम्र 32 वर्ष निवासी जबड़ापारा गली नंबर 2 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 20 मई को पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। एक दिन पहले यानी 19 मई की रात करीब 9.15 बजे वह ड्यूटी से वापस आ रही थी। इस बीच जबड़ापारा गली में रहने वाले पवन समुन्द्रे ने उसे अकेला पाकर रास्ता रोक लिया। वह बुरी नियत से हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। किसी तरह पीड़िता ने खुद को छुड़ा लिया और परिजनों को बताने की बात कही। इस पर भी आरोपी का दुस्साहस कम न हुआ और उसने पीड़िता और उसके पिता को जान से मार डालने की धमकी देने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) को अवगत कराया गया। उन्होंने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिए। पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कार्यवाही शुरू की गई। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर घटना के रिपोर्ट के महज 2 घंटों के भीतर आरोपी पवन समुन्द्रे को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…
कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…