Oplus_131072
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर वार्ड के बरमपुर में लोगों से संवाद किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपार समर्थन के लिया आभार जताया और कहा कि वार्ड की समस्या का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
कोरबा(theValleygraph.com)। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन रविवार की शाम वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर के बरमपुर पहुंचे।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने अधिक संख्या में आए वार्डवासियों से संवाद किया। विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक बढ़त दिलाने पर मंत्री श्री देवांगन ने वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एतिहासिक बढ़त के लिए आप सभी वार्डवासियों का आभार, मैं नतमस्तक हूं, आपके अपार समर्थन का ऋणी हूं। वार्ड की जनता की विकास कार्यों को लेकर जो भी मांगे होंगी, उसे हर हाल में जल्दी पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की सर्वमंगला नगर की तरह हमारा गांव कोहड़िया भी पुनर्वास गांव है। मैंने भी पुनर्वास का दंश झेला है, सड़क, पानी, बिजली की कमी से हमारा गांव भी जुझा है। मंत्री श्री देवांगन ने आश्वस्त किया की वार्ड की समस्या को चरणबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, नरेन्द्र पाटनवार, सतविंदर पाल बग्गा,वार्ड क्रमांक 54 के पार्षद भानूमति जायसवाल, माधव प्रसाद जायसवाल ( जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा), भीम चौहान, भानु यादव, ओम पटेल, मोहर गोस्वामी, रामबलवंत यादव, माखन यादव, रामधन पाण्डेय, कौशिक कैवर्त, परमात्मा पटेल, चैतराम मंझवार, दिलेश्वर यादव, राहुल पाण्डेय, इतवार, जय यादव, राजेंद्र पटेल एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे।
कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…
8 से 9 घंटे की कठिन चिकित्सा ड्यूटी में मरीजों की सेवा के साथ एचटीपीपी…
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…
बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…
कोरबा। शहर के घंटाघर के करीब उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब जिले में…