गर्मी से राहत पाने नदी में उतर गए दो Doctor, एक बाल बाल बचे तो दूसरा गहरे पानी में ओझल, तलाश जारी

Share Now

इन दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी से सभी बेहाल हैं। कुछ इसी परेशानी के बीच रास्ते में राहत की जुगत दिखी तो दो Doctor हसदेव नदी में नहाने उतरे गए। पर ये जुगत खतरनाक साबित हो गई। इनमें से एक डॉक्टर गहरे पानी में ओझल हो गए। उनके साथी डॉक्टर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह घटना बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरगा के पास की बताई जा रही है। हसदेव नदी में नहाने के दौरान बिलासपुर के डॉक्टर डॉ. सिद्धार्थ ताम्रकार गहरे पानी डूब गए। जिनकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है।

कोरबा/बिलासपुर(theValleygraph.com)। घटना सोमवार शाम की है। बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र के लोधीपारा में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ताम्रकार अपने दोस्त रायपुर निवासी डॉ. ऋषभ अग्रवाल के साथ रविवार को मैनपाट गए थे। सोमवार को दोनों कार से बिलासपुर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान हसदेव नदी के पुल पर पहुंचे तो उनकी नदी में नहाने की इच्छा हुई। डॉक्टरों ने अपनी कार पुल के नीचे खड़ी कर नदी में उतर गए और पानी में वे गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और दोनों डूबने लगे। इस बीच डॉ ऋषभ जैसे-तैसे पानी से बाहर आ गए लेकिन डॉ सिद्धार्थ उनकी आंखों के सामने ही नदी की धारा में बह गए। डॉ. ऋषभ ने घटना की सूचना अपने परिचितों को दी और घटना की जानकारी बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी पुलिस को दी। सूचना पर मोरगा चौकी पुलिस मौके पर पहुचकर गोताखोर टीम के साथ अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि डॉ. ऋषभ रायपुर के लालपुर स्थित अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

22 hours ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago