Oplus_131072
इन दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी से सभी बेहाल हैं। कुछ इसी परेशानी के बीच रास्ते में राहत की जुगत दिखी तो दो Doctor हसदेव नदी में नहाने उतरे गए। पर ये जुगत खतरनाक साबित हो गई। इनमें से एक डॉक्टर गहरे पानी में ओझल हो गए। उनके साथी डॉक्टर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह घटना बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरगा के पास की बताई जा रही है। हसदेव नदी में नहाने के दौरान बिलासपुर के डॉक्टर डॉ. सिद्धार्थ ताम्रकार गहरे पानी डूब गए। जिनकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है।
कोरबा/बिलासपुर(theValleygraph.com)। घटना सोमवार शाम की है। बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र के लोधीपारा में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ताम्रकार अपने दोस्त रायपुर निवासी डॉ. ऋषभ अग्रवाल के साथ रविवार को मैनपाट गए थे। सोमवार को दोनों कार से बिलासपुर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान हसदेव नदी के पुल पर पहुंचे तो उनकी नदी में नहाने की इच्छा हुई। डॉक्टरों ने अपनी कार पुल के नीचे खड़ी कर नदी में उतर गए और पानी में वे गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और दोनों डूबने लगे। इस बीच डॉ ऋषभ जैसे-तैसे पानी से बाहर आ गए लेकिन डॉ सिद्धार्थ उनकी आंखों के सामने ही नदी की धारा में बह गए। डॉ. ऋषभ ने घटना की सूचना अपने परिचितों को दी और घटना की जानकारी बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी पुलिस को दी। सूचना पर मोरगा चौकी पुलिस मौके पर पहुचकर गोताखोर टीम के साथ अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि डॉ. ऋषभ रायपुर के लालपुर स्थित अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) में आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए वरिष्ठ कारीगर के…
कोरब जिले में विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को निराकृत किया गया।…
NKH में सभी विभाग के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं कोरबा। एनकेएच हॉस्पिटल में डॉक्टर्स…
कोरबा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों की तबादला सूची की गई है। कार्यालय…
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए…
कोरबा। सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे वार्ड नंबर 21 के पार्षद राकेश कुमार…