अप्पूघर में घूम रहा था NTPC टाउनशिप में तहलका मचाने वाला शातिर चोर, महंगी-लक्जरी बाइक पर फर्राटे भरते रेकी फिर चोरी, बाइक की तलाश करते पुलिस ने धर-दबोचा

Share Now

चोरी और नकबजनी के मामले में दर्री पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लाख कीमती सोने-चांदी के जेवर जब्त, अप्पू गार्डन घूमने गया तो पकड़ा गया नाबालिग आरोपी।

कोरबा(theValleygraph.com)। साल 2024 की शुरुआत में NTPC टाउन शिप में चोरी की बड़ी घटना सामने आई थी। 10 जनवरी को कॉलोनी के यमुना विहार में रहने वाले अनीश खान पिता स्व. नसीर खान ने दर्री थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमती सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद 15 मार्च को NTPC कॉलोनी में ही कावेरी विहार निवासी रागनी चौहान पति मालिक राम चौहान ने दर्री पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात चोर उनके घर से 40,000 रूपए नगदी एवं एक जोड़ी सोने का चूड़ी कुल कीमती लगभग 60,000 रूपए चोरी कर ले गया। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह 4 अप्रैल को C – 583 यमुना विहार निवासी कुनाल चक्रवर्ती पिता स्व.तपन चक्रवर्ती ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात चोर इनके घर से सोने चांदी का आभूषण एवं नगदी रकम 60,000 समेत कुल कीमती 80,000 रूपए की चोरी कर ले गया। इनकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान (रापुसे) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र मीणा (IPS) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी। घटना स्थल के आस पास का CCTV फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति बजाज अवेंजर मोटर सायकल में घटना स्थल के आस पास घूमते दिखा। उसकी बाइक का नंबर हिंदी में स्पष्ट लिखा देखा गया। उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। दर्री, कटघोरा, बांकीमोगरा, कुसमण्डा, बालको, सिविल लाईन सहित जिले के समस्त थाना-चौकियों के प्रत्येक गली-मोहल्लों एवं जिले भर के हाट-बाजार, मेला, चौपाटी, सिनेमा हॉल, खेल मैदान एवं शॉपिंग मॉल आदि जगहों पर खोजबीन की गई। तब जाकर उस वाहन को सीएसईबी कोरबा के अप्पू गार्डन वॉटर पार्क के बाहर खड़ा देखा गया। जिस पर पुलिस टीम के कुछ सदस्यों द्वारा गाड़ी पर नजर रखी गई और कुछ सदस्यों द्वारा अपना हुलिया बदलकर अप्पू गार्डन वाटर पार्क में जाकर उसकी तलाश भी की गई। पर फुटेज में दिखे शक्ल के व्यक्ति पता नहीं चलने पर वापस बाहर आकर बाइक के चालक का इंतजार किया गया। उसके आने पर उसे पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ करने पर अपचारी बालक ग्राम नराईबोध थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताया। पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना दिनांक को एनटीपीसी कालोनी से उपरोक्त प्रार्थियों के घर से चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से अपराध क्रमांक 07/24 धारा 454,380 भादवि, अपराध क्रमांक 91/24 धारा 457,380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 109/24 धारा 454,380 भादवि में – सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, सोने का झुमका, सोने का चैन, सोने की अँगूठी, सोने का कान की बाली, सोने का फुल्ली, चांदी की कटोरी-चम्मच, चांदी पायल, चांदी की बिछिया, चांदी की अंगुठी, चांदी का मेंहदी, चांदी का चांबी गुच्छा, स्मॉर्ट वॉच, स्पीकर एवं चोरी की गयी रकम को विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पैसे खर्च कर कुछ पैसे अपने ग्रामीण बैंक के खाता में जमा करना बताया गया, जिसे बैंक का पत्राचार कर होल्ड कराया गया है।

विधि से संघर्षरत बालक का विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड कोरबा अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह, आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेन्द्र राजवाड़े, सरोज साहू, गजेन्द्र पाटले, संजय कश्यप, जागेश्वर भैना, उमेश खुटे, अशोक चौहान एवं सैनिक हिमांशु तिवारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

14 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

17 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

17 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

18 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago