कुदरत के दुश्मनों से दोस्ती कर Dr. मंजुला ने किए कुछ ऐसे खूबसूरत प्रयोग…घर-आंगन की रोनक बन गई प्लास्टिक की बेकार बॉटल्स

Share Now

World Environment Day: डाॅ मंजुला साहू के Good Use से जीवन को खूबसूरत कर रही हैं पर्यावरण के लिए चुनौती बन रही कोल्ड्रिंक की बोतलें

पर्यावरण के सबसे बड़े दुश्मन प्लास्टिक से निपटने के लिए प्रयास तो हो रहे हैं, पर जितनी गंभीरता इस विषय को लेकर होनी चाहिए थी, उतनी अभी नहीं दिख नहीं रही। अब भी हर गांव-गली में प्लास्टिक व पॉलीथिन की थैलियां इधर-उधर बिखरी नजर आती है। पर कुछ योद्धा ऐसे भी हैं, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कुछ अच्छा हो रहा है, यह उम्मीद जगाते हैं। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ही प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं है। इसी थीम पर पिछले एक अरसे से डाॅ मंजुला साहू स्वयं सक्षम बनकर प्रयास में जुटी हुई हैं। उन्होंने कोल्ड्रिंक के बाजार घर पहुंची प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने की बजाय सदुपयोग की ऐसी राह बनाई है, जिससे न केवल घर-आंगन की रोनक बढ़ गई, प्रकृति और पर्यावरण के लिए खतरा बन रहे इस प्लास्टिक के कचरे को कम करने का विकल्प भी सुझा रही हैं।

Oplus_0

कोरबा(theValleygraph.com)। हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (एचटीपीपी) पश्चिम स्थित विभागीय चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ मंजुला साहू ने प्लास्टिक को बीट करने के लिए जहां दोस्त बनाकर दुश्मन को मात देने का फार्मूला इजाद किया है, वहीं पर्यावरण की रक्षा में योगदान का व्यवहारिक संदेश भी दे रहीं हैं। उन्होंने नई-पुरानी बेकार चीजों के पुनः उपयोग के साथ खूबसूरत रुप देने की ऐसी क्रिएटिव एक्टिविटी को बढ़ावा देने पर जोर दिया है, जिससे प्लास्टिक की बोतलें फेंकनी न पड़े। डाॅ मंजुला का कहना है कि हम पालीथिन का उपयोग न करने के लिए प्रतिबद्ध हो सकते हैं और साथ में बाजार की प्लास्टिक के उचित इस्तेमाल से प्रकृति संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। कोल्ड्रिंक का बाजार इतना बड़ा है, जिसकी वजह से लाखों बोतलें सड़कों पर फेंक दी जाती हैं। हमने अपने इस प्रयास के माध्यम से इन बोतलों का सदुपयोग करने एक राह बनाने की कोशिश की, तो वेस्ट से बेस्ट सामने आ गया। घरों में बोतलें फेंकने की बजाय पक्षियों के पानी के लिए, पौधों के गमले के लिए व अन्य कई तरह उपयोग में लेनी चाहिए।

वाहन से नहीं, प्रतिदिन पैदल हॉस्पिटल जाते हैं चिकित्सक दम्पति
डाॅ मंजुला का कहना है कि पर्यावरण की रक्षा किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। यही ध्येय रखते हुए उनका परिवार छोटे-छोटे कामों के लिए वाहनों का उपयोग नहीं करता, बल्कि हाॅस्पिटल भी पैदल चलकर ही जाते हैं। घर से थैला लेकर चलना पुरानी आदत है। कुछ सामान अभी भी पालीथिन में पैक आता है, लेकिन मेरा प्रयास यह रहता है कि प्लास्टिक की थैलियां कम से कम घर में पहुंचे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने ग्रह की देखभाल करें और पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक टिकाऊ जीवन शैली अपनाएं। निश्चित तौर पर हमारे घर में अभिनव और सुंदर फूलों के बर्तनों के रूप में उपयोग करने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का पुनः उपयोग करना इस दिशा में एक उत्कृष्ट पहल है।

अजीब पर आकर्षक आकृति के जानवर, खूबसूरत Flower Pot

इस विधि से घर की सजावट एक उपचारात्मक अनुभव हो सकता है, अगर इसमें पौधे शामिल हो जाएं तो क्या कहना। इसके लिए कुछ प्लास्टिक की बोतल के फूलों के बर्तन के अ‌द्भुत डिजाइन जैसे विचार एक रचनात्मक और टिकाऊ तरीके की हमारी तलाश पूरी करते हैं। सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली प्लास्टिक की बोतल से फूलों के बर्तन, अजीब वा जानवरों की आकर्षक आकृति में उकेरना, बिल्ली के बच्चे या खरगोश की झलक उम्दा प्रदर्शन हो सकते हैं, जो डाॅ मंजुला ने कर के दिखाया है। एक सिंगल फ्लावर पॉट बनाने के लिए पूरी प्लास्टिक की बोतल का उपयोग करना अनावश्यक है। आप उन्हें मिट्टी से भर सकते हैं और अपने पसंदीदा फूल लगा सकते हैं।


 


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

2 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago