Share Now
कोरबा(theValleygraph.com)। कमला नेहरू कॉलेज में बुधवार को विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया और वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने कहा कि पृथ्वी हमारी जिम्मेदारी है। हमें ही इसे स्वस्थ और हरा-भरा रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक बनने और हरियाली को अधिक से अधिक सहेजने की जरूरत है। आज अगर हममें से हर एक व्यक्ति हर साल एक पौधा लगाता है और उसे बड़ा करता है तो आने वाले कल में ग्लोबल वार्मिंग जैसे विभिन्न चिंताओं से विश्व को मुक्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और कर्मियों ने कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरा-भरा वातावरण बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर सभी ने अपनी जिम्मेदारी को समझा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने संकल्प को मजबूत किया। इस अवसर पर कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के सहसचिव उमेश लाम्बा ने कहा कि पर्यावरण दिवस का यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि आज और अभी से हमने इस धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारियों समझना होगा। तभी हम आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्धता और निर्मलता से भरपूर जल-थल और नभ विरासत में छोड़ सकेंगे। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने कहा कि इस पहल के जरिए विश्व पर्यावरण दिवस को न केवल मनाया गया, बल्कि एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया कि कैसे हम सभी मिलकर पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं और धरती को एक बेहतर स्थान बना सकते हैं। इस अवसर एनएसएस के जिला संगठक वायके तिवारी समेत कॉलेज के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए सहभागिता निभाई।