कमला नेहरु काॅलेज के 4 प्रतिभावान स्टूडेंट ने बढ़ाया मान, प्लेसमेंट कैंप से विशाखापट्टनम की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में चुने गए

Share Now

जिले के चार होनहार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से कोरबा को गौरवान्वित किया है। उन्होंने उम्दा पढ़ाई कर न केवल सही राह बनाई, बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी प्राप्त कर अपने कॅरियर को उड़ान भी दिया है। इनमें कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा से बीकॉम की डिग्री लेने वाले अनमोल लांबा, अभिषेक शर्मा, शुभम शर्मा और चित्रांश शामिल हैं। इन सभी का चयन विशाखापट्टनम में स्थित त्रिवेणी सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में हुआ है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। विशाखापट्टनम रवाना होने से पहले इन सभी विद्यार्थियों ने कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के सचिव सुरेंद्र लाम्बा एवं सह सचिव उमेश लाम्बा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र लाम्बा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कार्य के शुरुआती दिनों में पेश आने वाली परेशानियों से घबराएं नहीं, अपितु उनका डटकर सामना करें। आत्मविश्वास बनाए रखें। अभी से आने वाली परेशानियों के लिए सशक्त रूप से तैयार रहें और अपने उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत से आगे बढ़ते रहें। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए समिति के सहसचिव उमेश लाम्बा ने कहा कि मुश्किलें ही हमें आगे बढ़ने की राह सुझाती हैं। जरुरत है उन सही रास्तों की पहचान कर चलते रहने की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये विद्यार्थी कमला नेहरु महाविद्यालय और संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव हैं, जिनकी सफलता हम सभी को गौरवान्वित करती रहेगी। इस मौके पर महाविद्यालय की प्लेसमेंट प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान मौजूद रहीं। कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष डाॅ आरसी पांडेय, प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर एवं भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसके पहले वेदांता समूह की कंपनी बालको और सेरेमिक चैंपियन चांपा में भी चुने जा चुके हैं 5 स्टूडेंट
संस्था की प्लेसमेंट प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान ने बताया कि कमला नेहरू महाविद्यालय में लगातार प्लेसमेंट का दौर जारी है। अभी इसी वर्ष ही महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों मुस्कान ग्वाला और आकाश रत्नाकर का वेदांता समूह की कंपनी बालको में चयन हुआ। दोनों युवा वर्तमान में झारसुगुड़ा में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी तरह तीन छात्र-छात्राओं उर्वशी दीवान, हरीश चंद्र, अनुराग साहू का चयन सेरेमिक चैंपियन कंपनी चांपा में हुआ है, जो इस कंपनी में लेब केमिस्ट एवं एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

क्राइम कंट्रोल और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में त्वरित और बेहतर प्रबंधन में मददगार होगा IC-3 : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निर्मित अपराध रोकथाम एवं विवेचना के लिए स्थापित सीसीटीवी कैमरे के…

3 hours ago

सीतामढ़ी के होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 10 लोगों को पकड़ा, आखिर क्या था मामला…

पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर होटलों से 4 महिलाओं समेत 10 लोगों को पकड़ा है।…

14 hours ago

बिना अनुमति बज रहे DJ पर हुई कार्यवाही, कोलाहल अधिनियम के तहत पुलिस ने किया जब्त

पुलिस ने बिना अनुमति बज रहे डीजे पर कोलाहल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की…

15 hours ago

OMG… सरसों के तेल पर लगा दिया बैन, पर भला क्यों, आप भी जानिए क्या है इसकी वजह

बचपन से ही हम सरसों के तेल के अनेक फायदे सुनते आए हैं। फिर चाहे…

2 days ago

मुझे भी साथ ले जाओ गणपति बप्पा और विसर्जन के दौरान गणराज से लिपट गए नागराज

 सर्पों को महादेव का गण कहा जाता है और भगवान गणेश शिवगणों के अधिपति यानी…

2 days ago