कोरबा(thevalleygraph.com)। कान्हा के हृदय में राधे का वास है और जिसने राधारानी की श्रद्धा में अपना तन-मन अर्पित कर दिया हो, उस भक्त से भला महादेव कैसे दूर रह सकते हैं। बस एक बार कान्हा की राधा में श्रद्धा से रम जाएं तो महादेव आपको अपने आप ही मिल जाएंगे।
इन अमृत रूपी बातों का उद्गम पवित्र सावन मास के सातवें सोमवार को नगर निगम कॉलोनी कोरबा स्थित श्रीश्री मृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण में कथापीठ पर विराजमान डॉ प्रेमा शुक्ला के श्रीमुख से हुआ। कथावाचिका डॉ शुक्ला की मृदुल वाणी से शिवकथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु प्रतिदिन जुट रहे हैं। सोमवार को कथा का क्रम आगे बढ़ाते हुए कथा विदूषी डॉ शुक्ला ने कहा कि भोलेनाथ के प्रिय सावन सोमवार में शिव की कथा सुनने वाले भक्त का न केवल जीवन धन्य हो जाता है, जन्म-जन्मांतर के सारे पाप कट जाते हैं और अंतकाल में मोक्ष की प्राप्ति होती है। नगर निगम आवासीय परिसर सुभाष नगर कोरबा के श्रीश्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में 17 अगस्त से प्रारंभ हुए श्री शिवमहापुराण का आयोजन 24 अगस्त तक किया जाएगा और इस दौरान प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक श्रद्धालु यहां पहुंचकर कथाश्रवण कर सकते हैं। संगीत के साथ कथा के बीच प्रस्तुत किए जा रहे कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों पर कथा श्रवण करने आ रहे नृत्य के साथ भक्त जमकर झूमे।
कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के वीर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया…
कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह आयोजित…
विद्युत क्षेत्र में देश की अग्रणी ऊर्जा संस्था एनटीपीसी द्वारा आपको अपने करियर को सशक्त…
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों में स्वाध्यायी स्टूडेंट्स के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों…
स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल कोरबा की ओर से 'लाडली स्वागत उत्सव’ के रूप में…
हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में निकाली गई…