Categories: कोरबा

ताकि कैंसर मुक्त देश बने हमारा भारत…मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा दर्री-जमनीपाली ने किया निःशुल्क Screening कैम्प, 80 लोग हुए लाभान्वित

Share Now

मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा दर्री जमनीपाली द्वारा बुधवार को निःशुल्क कैंसर परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पिछले कई वर्ष से निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। कैंसर की शुरुआती जांच की सुविधा जन जन तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश है, ताकि भारत को कैंसर मुक्त राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

कोरबा(theValleygraph.com)। मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा दर्री जमनीपाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन दर्री स्थित अग्रसेन भवन में किया गया। जाँच शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कैम्प में मौजूद चिकित्सकों डॉ श्रेयस घुगुस्कर, डॉ एकता चावड़े, डॉ राजू गुप्ता, डॉ श्रेष्ठा, अग्रवाल सभा दर्री के पदाधिकारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में लगभग 80 लोगो ने जाँच कराया और कुछ घंटों बाद ही जाँच की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई। कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंच के कार्यों की सराहना की एवं आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विगत 9 वर्षो से संचालित कैंसर वैन के उपकरणों जांच एवं उपयोगिता के विषय में उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया ।साथ ही बताया अभी तक 15से 20 लाख लोगो की जांच हो चुकी है। दर्री जमनीपाली शाखा के अध्यक्ष पारस अग्रवाल बताया की कैंसर के शुरुआती जाँच की सुविधा लोगो तक पहुँचाना ही हमारा मुख्य उद्देश है। कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और प्रत्येक वर्ष लोगो को कैंसर की जाँच करनी चाहिए ताकि हमारा देश भी कैंसर मुक्त देश हो।

कैंसर मोबाइल वैन जाँच के लिए हर तरह की सुविधाओं से लैस है। जाँच टीम के टेक्नीशियंस,डॉक्टर्स ने अपना सहयोग दिया। मारवाड़ी युवा मंच पिछले कई वर्षों से निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन करता आ रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने न्यू कोरबा हॉस्पिटल, मंच सदस्यों, अग्रवाल सभा,जागृति शाखा का सहयोग मिला।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत से संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल, चेयरमैन रक्तदान राकेश गोयल, प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल,प्रांतीय सहसंयोजक वर्षा माहेश्वरी, प्रांतीय सह संयोजक विकास अग्रवाल, शाखा के संरक्षक शंकर माहेश्वरी एवं मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष पारस अग्रवाल, सचिव अक्षत, सदस्य अमित अग्रवाल,आशीष अग्रवाल(बंटी),मधुर अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, सुलभ अग्रवाल, मनीष पालीवाल, कान्हा अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल, सुनील दुबे, बिट्टू, उपस्थित रहे। वही जाग्रति शाखा से अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल,सचिव मुस्कान अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अलका सिंघानिया, सदस्य संगीता पालीवाल,श्वेता अग्रवाल, डॉली अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, माया अग्रवाल, न्यू कोरबा हॉस्पिटल से एमडी. साजिद अली,पुष्पेन्द्र ने इस कार्यक्रम में अपना सराहनीय योगदान दिया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

9 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

12 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

12 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

13 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago