अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर के प्रारंभ तक होंगी यूजीसी NET समेत ये परीक्षाएं, अब की बार कंप्यूटर से बताने होंगे सवालों के जवाब

Share Now

(theValleygraph.com)

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक UGC नेट June-2024 के रद्द होने के करीब दस दिन बाद test नई तिथि घोषित कर दी गई है। National Testing Agency (NTA) ने शुक्रवार को यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी NET परीक्षा और NCET (नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2024 की नई तिथियों को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा दो माह बाद यानी अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर के पहले हफ्ते के बीच आयोजित होगी। यूजीसी नेट 2024 की जो परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी उसमें 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा अगले दिन ही 19 जून को रद्द कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ली जाएगी।

Central Ministry of Education के अनुसार परीक्षा प्रक्रिया में उच्चतम स्तर की पारदर्शिता एवं पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए ही 18 जून को हुई UGC-NET June 2024 की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। National Testing Agency (NTA) ने शुक्रवार को यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी NET परीक्षा और NCET (नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2024 की नई तिथियों को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। इसके अनुसार यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसी तरह संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी और एनसीईटी परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

कंप्यूटर आधारित होंगी परीक्षाएं

जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी, जिसमें यूजीसी-नेट की परीक्षा भी शामिल है। इससे पहले, यूजीसी नेट जून 2024 साइकिल परीक्षा पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी। हालांकि, अब यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यानी 6 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी

आपको इस संबंध में कुछ जानना हो तो यहां लॉगिन करें

अधिक जानकारी के लिए, संबंधित उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in) पर जाने की सलाह दी जाती है। NTA परीक्षाओं के बारे में अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या संबंधित ई-मेल ncet@nta.ac.in, csirnet@nta.ac.in, ugcnet@nta.ac.in और aiapget@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस के अनुसार, कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इन परीक्षाओं को रद्द या स्थगित कर दिया गया था। शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) परीक्षा रद्द कर दी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

24 minutes ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

9 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago