(theValleygraph.com)
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक UGC नेट June-2024 के रद्द होने के करीब दस दिन बाद test नई तिथि घोषित कर दी गई है। National Testing Agency (NTA) ने शुक्रवार को यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी NET परीक्षा और NCET (नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2024 की नई तिथियों को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा दो माह बाद यानी अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर के पहले हफ्ते के बीच आयोजित होगी। यूजीसी नेट 2024 की जो परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी उसमें 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा अगले दिन ही 19 जून को रद्द कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ली जाएगी।
Central Ministry of Education के अनुसार परीक्षा प्रक्रिया में उच्चतम स्तर की पारदर्शिता एवं पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए ही 18 जून को हुई UGC-NET June 2024 की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। National Testing Agency (NTA) ने शुक्रवार को यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी NET परीक्षा और NCET (नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2024 की नई तिथियों को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। इसके अनुसार यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसी तरह संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी और एनसीईटी परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
कंप्यूटर आधारित होंगी परीक्षाएं
जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी, जिसमें यूजीसी-नेट की परीक्षा भी शामिल है। इससे पहले, यूजीसी नेट जून 2024 साइकिल परीक्षा पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी। हालांकि, अब यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यानी 6 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी।
आपको इस संबंध में कुछ जानना हो तो यहां लॉगिन करें
अधिक जानकारी के लिए, संबंधित उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in) पर जाने की सलाह दी जाती है। NTA परीक्षाओं के बारे में अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या संबंधित ई-मेल ncet@nta.ac.in, csirnet@nta.ac.in, ugcnet@nta.ac.in और aiapget@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस के अनुसार, कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इन परीक्षाओं को रद्द या स्थगित कर दिया गया था। शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) परीक्षा रद्द कर दी।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…