PACS Computerisation योजना के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को गो लाइव करने में कोरबा के जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी ने अनुकरणीय भूमिका निभाई है। उनकी सतत कोशिशों और साथी अफसर-कर्मियों से समन्वय कौशल का नतीजा यह रहा कि इस कार्य में कोरबा जिला पूरे छत्तीसगढ़ अव्वल रहा है। श्री जोशी के इस महत्वपूर्ण योगदान को प्रशस्ति प्रदान करते हुए शासन ने सम्मानित किया है। उन्हें प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने प्रशस्ति पत्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (मर्यादित) रायपुर की ओर से मोमेंटो प्रदान किया गया। कोरबा को मिली इस उपलब्धि से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर मुख्यालय अंतर्गत सभी शाखाओं में हर्ष व्याप्त है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोरबा सेक्टर के जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस कोरबा की सफलता में सभी समिति प्रबंधक, आपरेटर्स, पर्यवेक्षक, शाखा प्रबंधकों की कोरबा की पूरी टीम का अमूल्य सहयोग शामिल है। 2 जुलाई को अपेक्स बैंक मुख्यालय रायपुर में सहकारिता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन केदार कश्यप की अध्यक्षता, विशेष सचिव, व सचिव प्रदेश के सभी सम्मानित जेआरसीएस, डीआरसीएस, सीईओ, शीर्ष बैंक के अधिकारी, मेरे पथप्रदर्शक श्रीवास्तव जी (add.MD Apex Bank HO Raipur) की गरिमामय उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया गया था। पैक्स कम्प्यूटरीकरण में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए आयोजित सम्मान समारोह में डीसीसीबी बिलासपुर के अंतर्गत जिला कोरबा को प्रथम स्थान व उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन का सम्मान और कटघोरा समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। श्री जोशी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय वे अपनी पूरी टीम को देना चाहते हैं, जिनके सतत सहयोग और विश्वास के बूते यह उपलब्धि हासिल हुई।
उल्लेखनीय होगा कि कोरबा जिले के नोडल अधिकारी सुशील जोशी अपने विभाग के साथी कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर दिन रात मेहनत करते करते हैं। उनकी अथक मेहनत के बूते ही कोरबा ने यह नया कीर्तिमान बनाने में सफलता पाई है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पैक्स कम्प्यूटरीकरण में संचालित मिशन गो लाइव के तहत राज्य की प्राथमिक कृषि साख सहकारी शक्तियों को गो लाइव करने में श्री जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोरबा जिले को प्रथम स्थान दिलाने के लिए सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने श्री जोशी को प्रशस्ति-पत्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिले के कटघोरा में संचालित आदिम जाति सहकारी समिति कटघोरा, (प.क्र. 3053) से प्रभारी विनोद कुमार भट्ट को भी समिति गो लाइव में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहकारिता मंत्री केदार कश्यप द्वारा प्रशस्ति पत्र, एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।
अगर आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (RRB) में शामिल होने की प्लानिंग कर चुके…
कोरबा(thevalleygraph.com)। शुक्रवार 22 नवंबर को केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में वार्षिक खेल दिवस-2024 का…
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…