पहली बार कोरबा में भरा जाएगा CBSE CTET का पर्चा, 2 पालियों में होगी परीक्षा, पर ध्यान रहे… तय वक्त से लेट हुए और एक मिनट भी किया खराब तो चूक जाएंगे जनाब

Share Now

theValleygraph.com

कोरबा जिले में पहली बार सीबीएसई सीटेट-2024 की परीक्षा आयोजित होने जा रही है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा आगामी रविवार 7 जुलाई को दो पालियों में आयोजित होगी। जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कोरबा अंचल एवं आसपास के क्षेत्र से पहली पाली में 3090 एवं दूसरी पाली में 1491 पात्र परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कोरबा(theValleygraph.com)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली (CBSE) द्वारा सीबीएसई सीटेट 2024 (CBSE CTET, 2024) का आयोजन कोरबा जिले के आठ विद्यालयों में पहली बार रविवार 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे होगा। इस परीक्षा में कोरबा अंचल एवं आसपास के क्षेत्र के पहली पाली में 3090 एवं दूसरी पाली में 1491 पात्र परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के जिला कोओर्डिनेटर श्री कैलाश पंवार, प्राचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम पाली में पेपर-दो (Paper-II) एवं द्वितीय पाली में पेपर-एक (Paper-1) की परीक्षा होगी? इस बात का परीक्षार्थी विशेष ध्यान रखें।


इन विद्यालयों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

श्री पंवार ने बताया कि कोरबा जिले में यह परीक्षा सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा, न्यू ईरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा, डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल, कोरबा, निर्मला सीबीएसई स्कूल, कोरबा, कैरियर पब्लिक स्कूल, कोरबा, सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोरबा, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, खरमोरा, कोरबा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बालको सहित आठ विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली (CBSE) के निर्देशानुसार पहली पाली में परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 9:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 2 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए परीक्षार्थी समय का ध्यान अवश्य रखें।


जरा गौर से पढ़ लें, क्या लाना है…

परीक्षार्थियों के पास अनिवार्य रूप से सीबीएसई सीटेट का डाउनलोडेड एडमिट कार्ड, ब्लू या ब्लेक पैन, कोई भी एक वैद्य पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई लाना होगा। पानी एक पारदर्शी बोतल, एक हैंड सैनिटाइजर (50 एमएल की शीशी) लाने की अनुमति है। पीडब्लूडी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र पहुँचें।


इन चीजों को बिलकुल लेकर न आएं…

परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची पुस्तकें, नोट्स, कागज के टुकड़े, ज्यामिति, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पेंसिल स्केल, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, इरेजर, कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकारण, घड़ी। कलाई घड़ी, वॉलेट, सोने/ कृत्रिम आभूषण, चश्मा, हैंडबैग, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, इलेक्ट्रानिक पेन स्केनर, खाद्य और पेय पदार्थ (मादक या गैर-मादक) और अन्य वस्तुएँ जिनका अनुचित तरीके से उपयोग किया जा सकता है।


सीटेट- 2024 जिला कोरबा के सिटी कॉर्डिनेटर एवं DELHI PUBLIC SCHOOL (DPS) BALCO, KORBA के प्राचार्य कैलाश पंवार ने कहा कि प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उसी के अनुरूप ही परीक्षार्थी तय समय से आएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। कोरबा जिले में इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित थाना प्रभारियों से भी सक्रिय सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया गया है।



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago