देखिए वीडियो:- रामसागर पारा से सामने आई घटना, तहकीकात में जुटी पुलिस
कोरबा(thevalleygraph.com)। परिवार के के लोगों के होश उस वक्त उड़ गए, जब घर के बुजुर्ग की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती दिखी। पुलिस को खबर की गई, तो मौके पर आई टीम को हत्या का संदेह हुआ। मामले की जांच शुरु करते हुए स्निफर डॉग बुलाया गया, जिसने कुछ अहम सुराग भी ढूंढ़ निकाला है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी बेरहम कातिल ने पहले बुजुर्ग की हत्या की और उसके बाद पुलिस को भटकाने लाश फंदे पर लटका का भाग निकला। रामसागर पारा की इस वारदात को सुलझाने पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरु कर दी है।
हरदी बाजार पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम उतरदा रेलडबरी के आश्रित मोहल्ला रामसागर पारा में 64 साल का बुजुर्ग मानसाय कश्यप फांसी के फंदे में लटका देख कर दामाद देवकरन कश्यप के होश उड़ गए। जिसे देख कर परिवार व आसपास के लोगो को बताया लोगो की भीड़ लग गई। परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय अपने टीम के साथ मौके स्थान पहुंच कर जांच करते हुए देखा गया कि प्रथम दृष्ट्यिा हत्या का संदेह करते हुए जांच शुरु की गई। मृतक के सिर से खून निकला था, जिसकी जांच के लिए खोजी डॉग सहित स्क्वायड टीम बुलाया गया। खोजी डॉग ने पहले मृतक का गमछा सूंघ कर लगभग दो सौ मीटर दूर 1 के घर जा पहुंचा। फिलहाल मृतक के पंचनामा पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Korba में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के पर अंकुश की मंशा लेकर जिला खाद्य एवं…
कमला नेहरू महाविद्यालय में भ्रूण विज्ञान पर व्याख्यान आयोजित, एम्स भुवनेश्वर की नर्सिंग ऑफिसर व…
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को MJM हॉस्पिटल कोरबा का उद्घाटन किया। शहर…
भारतीय रेलवे ने कुल 6238 Posts के लिए बंपर वैकेंसी जारी की है। रेलवे भर्ती…
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की PG कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीयन…
प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं और खासकर CBSE स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में…