theValleygraph.com
अब इसे एक शातिर दिमाग ठग का कारनामा कहें, ज्यादा रकम कमाने की उम्मीद या फिर लालच का नतीजा, लोगों की गाढ़ी कमाई कितनी आसानी से डूब गई। एक महिला ने कुल 16-17 लोगों से लाखों यूं ठग लिए, जैसे चुटकियों का काम हो। इतना ही नहीं, उसने इन पैसों से परिवार समेत खूब ऐश की। अपने लिए गहने खरीदे, परिवार के लिए घर बनवाया। और तो और बेटे के लिए नई चमचमाती Super Bikeभी। पर बकरे की अम्मा कब तक खैर मानती। क्योंकि बुरे काम का बुरा नतीजा तो एक दिन सामने आना ही था। बीते दिनों सामने आया यह मामला न्यायधानी बिलासपुर के पचपेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र का है। बिलासपुर पुलिस के अनुसार शेयर मार्केट में पैसा लगाने और कम समय में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी की गई। ठगी करने वाली वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 5 जुलाई 2024 को प्रार्थिया निर्मला रात्रे पति गोविंद राम निवासी पचपेड़ी एवं सुनीता भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज निवासी ध्रुवाकारी ने लिखित आवेदन पेश किया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई की ध्रुवकारी निवासी राधिका भारद्वाज पति नागेंद्र भारद्वाज उम्र 35 साल ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कम समय में पैसा दुगना करने का झांसा दिया। इस तरह प्रार्थिया समेत अन्य 16-17 लोगों से नगद एवं फोनपे के जरिए लगभग 94 लाख रुपए लेकर ठगी की। इसकी शिकायत पर अलग-अलग अपराध पंजीकृत कर आरोपिया को शुक्रवार 5 जुलाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमो कथन लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपिया ने नगद पैसा लेना स्वीकार नहीं किया है। उसने फोनपे के जरिए लिए गए लगभग 30 लख रुपए में से 12 लाख रुपए को आवेदकगण को वापस करना तथा कुछ रकम खर्च हो जाने की बात कही। इस पैसों से अपने लिए कुछ जेवर बनवाए, जिसमें से तीन जेवर प्रार्थी लोगों के पास होना बताया। इसके अलावा कुछ रकम खर्च उसने उसने मकान निर्माण कराया और अपने पुत्र के लिए R 15 मोटरसाइकिल खरीदी। इस तरह उसने 2 लाख की R15 बाइक एवं लगभग एक तोला सोने के जेवर करीब 50 हजार जप्त किया गया है।
“नए कानून के अनुसार जब्ती की वीडियोग्राफी कराई गई है। आरोपी एवं उसके परिजनों के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।”
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…